रिलायंस जियो पिछले 4 महीने से
लगातार 4जी फ्री कॉल और इंटरनेट देकर
टेलीकॉम सेक्टर में जबरदस्त धमाल मचाया
हुआ है। हर कोई जियो सिम खरीदने के लिए
घंटों लंबी लाइनों में भी लगे थे। अब जियो
एक और धमाका करने को तैयार है, एक
अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट के मुताबिक
रिलायंस कपंनी 1500 रुपए से कम में 4
स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो
इंफोकॉम अब फोन मार्केट में सस्ते 4जी
स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। इस
स्मार्टफोन में LTE या VoLTE फीचर भी
होंगे, साथ ही फोन के साथ आकर्षक टैरिफ
प्लान भी ला सकता है। अंग्रेजी न्यूज
वेबसाइट के अनुसार कंपनी इस नए फीचर
वाले सस्ते स्मार्टफोन की कीमत 999 से
1500 रुपए तक में लॉन्च कर सकती है।
Tags Jio
Check Also
फेसबुक ला रहा है नई तकनीक
नई दिल्ली: फेसबुक इन दिनों एक नए तरीके की तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें फेसबुक …