नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर की टक्कर में नया प्लान लांच किया है। इसके तहत एयरटेल यूजर्स अगले 3 महीने तक 30GB तक हाई स्पीड फ्री डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मोबाइल ऑपरेटर्स में डाटा वार और गहराने की आशंका बढ़ा गई है।
क्या है नया ऑफर?
एयरटेल के ऑफर के अनुसार, 30 अप्रैल तक ‘माय एयरटेल’ एप्प के जरिए लॉग इन करने पर पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को अगले 3 महीने तक 30GB तक फ्री डाटा मिलेगा। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा है कि कि पिछले महीने जिन लोगों ने ऐसा ही ऑफर लिया है। उन्हें एक महीने की वैलिडिटी के साथ 10GB डाटा दिया जाएगा।