भ्रष्टाचार की वजह से यूपी के अधिकतर युवा हैं बेरोजगार- प्रधानमंत्री मोदी
pm नरेंद्र मोदी यूपी में सातवें चरण के मतदान से पहले आज मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। यूपी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा है कि यूपी में हर चीज का रेट तय है, यहां भ्रष्टाचार दीमक की तरह घुस गया है।
चार प्रकार के भ्रष्टाचार यूपी
में हैं-
1- नजराना
2- शुकराना
3- हकराना
4- जबराना
भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद
की वजह से यहां के युवा बेरोजगार
हैं।
इस खबर पर अपनी राय अवश्य दें
(Comments)
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।