कटनी। 500 करोड़ से ज्यादा के हवाला मामले में
पुलिस ने दो आरोपियों डॉ जीनेंद्र जैन और आनंद
आर्य उर्फ मोंटू को गिरफ्तार किया है। दोनों को
उमादत्त हल्दकार की शिकायत के आधार पर चल
रही जांच के बाद आरोपी बनाया गया है। आरोपियों
को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया,
जहां से दो दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया
गया है।
ये है मामला-
उमादत्त ने शिकायत में आरोप लगाया है कि
आयकर से नोटिस के उन्हें बाद पता चला कि
एक्सिस बैंक में उनके नाम से फर्जी फर्म खोलकर
बोगस खाते का संचालन हो रहा है। पुलिस ने जांच में
पाया कि उमादत्त के नाम से फर्जी फर्म व खाता
खोलने में जीनेंद्र जैन व आनंद आर्य की भूमिका
संदिग्ध रही है।
उमादत्त पैथोलॉजी केंद्र में काम करता था। यहां
काम के दौरान उनके नाम से फर्म और एक्सिस बैंक
में खाते कैसे खुल गए उसे पता ही नहीं चला। बतौर
उमादत्त धोखाधड़ी कर उसके नाम से खोले गए
खाते में लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है। गिरफ्तार
किए गए आरोपियों में एक को पैथोलॉजी सेंटर का
संचालक का बताया जा रहा है। इनसे पूछताछ पता
लगाया जाएगा कि लाखों रुपए कहां से आए और कहां
भेजे गए।
उमादत्त की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में जांच
के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर दो दिन की
पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में पता
लगाया जाएगा कि पूरे मामले के तार कहां से जुड़े हैं।
– शशिकांत शुक्ला,एसपी
[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तोआप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।