जबलपुर। बीजेपी विधायक की प्रतिभा सिंह की बहु
ज्योति सिंह ने घर से सामान गायब होने की रिपोर्ट
लिखाई है। दरसल विधायक प्रतिभा सिंह का उनकी
बहु ज्योति सिंह से संपत्ति को लेकर विवाद चल
रहा है। जिस मकान में ज्योति रहती है, उसी मकान
में प्रतिभा सिंह की दो अन्य बहुएं भी रह रही हैं।
वर्तमान में मकान में काम चल रहा है।
दो बहुओं ने काम चलने के कारण अपने कमरे खाली
कर दिए। जबकि ज्योति ने अपने कमरे में ताला लगा
दिया। मरम्मत करने के लिए बहु ज्योति सिंह का
कमरा खुलावा गया और सामान बरामदे में रख
दिया। इसके बाद जब बहु ज्योति सिंह घर पहुंची तो
बरामदे में सामान देख गुस्सा हो गईं। उन्होंने कई
प्रकार की सामग्री गायब होने का आरोप लगाया।
बीजेपी विधायक की प्रतिभा सिंह
READ MORE: सूने घर में घुसा बदमाश, चाकू की
नोक पर आठवीं की छात्रा से की ये हरकत
बहु ज्योति सिंह ने मदनमहल थाने में अपनी
शिकायत दर्ज कराई। मदनमहल थाने की महिला
उपनिरीक्षक निकिता सिंह का कहना है कि मामला
संपत्ति विवाद का है, जो प्रारंभिक जांच में पता
चला है। पुलिस ने मामला विधायक से जुड़े होने के
कारण धारा 155 की कायमी कर ली है।