रायपुर: राजधानी के शहीद वीर
नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को
अपना होमग्राउंड बनाने वाली जीएमआर के हाथ
खींच लेने से इस बार आईपीएल-टी-20 की
मेजबानी छिन गई है। बीसीसीआई की ओर से
बुधवार को आईपीएल-2017 के घोषित कार्यक्रम
में रायपुर को एक भी मैच नहीं मिला है। हालांकि,
दिल्ली डेयरडेविल्स की फे्रंचाइजी कंपनी जीएमआर
का कहना है, हमारी तरफ से कोई दबाव नहीं था,
लेकिन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ
(सीएससीएस) ने इसके लिए जीएमआर को
जिम्मेदार ठहराया है।
बीसीसीआई (BCCI) के घोषित कार्यक्रम के
अनुसार आईपीएल का पहला मैच पांच अप्रैल को
हैदराबाद में खेला जाएगा और यहीं पर फाइनल
मुकाबला भी 21 मई को होगा। जीएमआर की टीम
दिल्ली डेयरडेविल्स के सात मैच अब दिल्ली में ही
होंगे। वर्ष 2014 को छोड़कर तीन साल से रायपुर
को दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच मिल रहे थे, लेकिन
इस बार एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिलने से
छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों को निराशा हाथ लगी
है।
रायपुर में हो चुके 14 टी-20 मैच
आईपीएल-6: वर्ष 2013- दो मैच (28 अप्रैल
व 01 मई)
चैम्पियंस लीग: वर्ष 2014- 8 मैच, 6
क्वालीफायर, 2 ग्रुप मैच
आईपीएल-8: वर्ष 2015- 2 मैच (09 और 11
मई)
आईपीएल-9: वर्ष 2016- 2 मैच (20 और 22
मई)
(आईपीएल के सभी मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के
रायपुर को मिले थे)
अब अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए
प्रयास:
आईपीएल की मेजबानी छिन जाने के बाद
सीएससीएस अब अंतरराष्ट्रीय वनडे और टेस्ट
मैचों के लिए प्रयास करेगी। सचिव राजेश दवे ने
बताया, स्टेडियम के निरीक्षण के लिए अप्रैल-
मई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी)
की टीम रायपुर आएगी। इसके बाद आईसीसीए के
मानक के अनुरूप मैदान तैयार करने के बाद ही
राजधानी को मेजबानी मिलने की उम्मीद है।