जबलपुर: खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत होटलों, हलवाईयों, ढ़ावा, रेस्टारेन्ट एवं भोजनालय जैसे व्यावसायिक परिसरों से 20 घरेलू सिलेण्डर जप्त किए जाकर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।
कलेक्टर श्री महेश चन्द्र चौधरी, अपर कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री सुरेन्द्र कथुरिया के मार्गदर्शन में खाद्य विभाग के सहायक आपूर्ति अधिकारी पी.एल. राय सहित विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही के तहत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से 20 घरेलू सिलेण्डर जप्त किए गए हैं ।
अपर कलेक्टर द्वारा बताया गया कि गोलू का ढाबा कुण्डम, आशीर्वाद ढाबा कुण्डम, शगुन रेस्टोरेन्ट इंदिरा मार्केट जबलपुर से दो-दो सिलेण्डर जप्त किए गए एवं फौजी ढाबा इंदिरा मार्केट जबलपुर से चार सिलेण्डर जप्त किए गए हैं । इसी प्रकार किसन स्वीट्स एवं मुन्ना होटल सुहागी पनागर, राजगीर लड्डू कारखाना ट्रांसपोर्ट नगर करौंदानाला बायपास, बर्मन टी स्टाल एवं जय माँ रेस्टोरेन्ट फूटाताल पनागर, पंजाबी तडका ढाबा करौंदा बायपास पनागर, पाण्डव ढावा ग्राम ओरिया कटंगी बायपास, नरेश भोजनालय एवं कृष्णा वेज इंदिरा मार्केट जबलपुर तथा संगम होटल सदर जबलपुर से एक-एक सिलेण्डर जप्त किया गया है ।
जिला आपूर्ति नियंत्रक द्वारा जिले के समस्त व्यावसायियों को सचेत किया गया है कि वे व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों का ही उपयोग करें । घरेलू गैस का दुरूपयोग करते पाये जाने पर अभियोजन की कार्यवाही के लिए प्रकरण पुलिस विभाग को सौंपा जायेगा।
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।