पिछले कुछ समय से करण जौहर अपनी किताब ‘एन
अनसूटेबल ब्वॉय’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस
किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे कई खुलासे
किए हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सबसे अच्छी दोस्त
काजोल के बारे में भी एक पूरा चैप्टर लिखा है जिसकी
पहली लाइन शुरू होती है – काजोल और मैं अब दोस्त
नहीं हैं। हम एक दूसरे के साथ नहीं हैं।
करण ने इस झगड़े का कारण काजोल के पति अजय
देवगन को बताया था। लेकिन किताब में इस बात का
जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर क्यों अजय की
वजह से करण काजोल से अलग हो गए हैं। लेकिन अब
करण ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा
किया है।
करण ने बताया कि फिल्म ‘शिवाय’ की रिलीज से कुछ
दिन पहले अजय देवगन ने उन्हें फोन किया और करण
के फोन उठाते ही अजय उन्हें गंदी गालियां सुनाने लगे
और कुछ ऐसी बातें बोलने लगे जो कोई भी व्यक्ति
सुनना नहीं चाहेगा। करण का कहना है कि अजय के इस
गुस्से का कारण काजोल थीं।
अजय देवगन को किसी ने बोला था कि करण ने एक
पार्टी में काजोल का काफी मजाक उड़ाया और उन्हें बुरा
भला कहा। अजय को जैसे ही ये बात पता चली उन्होंने
तुरंत करण को फोन लगाया और गालियां देने लगे।
करण ने इंटरव्यू में कहा कि उनका मानना है कि ऐसी
कही सुनी बातों के लिए कोई इस तरह से फोन करके
गालियां नहीं देता। करण का मानना है कि उन्हें कुछ
कहने का मौका भी नहीं मिला।
करण इंटरव्यू में ये सब बात कहते हुए भावुक हो गए
थे। उन्होंने कहा कि जब अजय ने उन पर आरोप लगाया
था कि उन्होंने ‘शिवाय’ के बारे में खराब बोलने के लिए
केआरके को पैसे दिए हैं तो एक अच्छी दोस्त होने के
नाते काजोल को उसे रोकना चाहिए था। करण का मानना
है कि अजय ने उनके साथ जो बुरा किया उसके लिए
काजोल को करण से माफी मांगनी चाहिए थी पर उन्होंने
अपने पति का ही साथ दिया।
Tags SHAILESH DUBEY
Check Also
फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग भारतीय सशस्त्र बलों के लिए:सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली : आमतौर पर भारत में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों या सेलिब्रिटीज …