मण्डला: अधिवक्ता संघ नारायणगंज के तत्वाधान में नारायणगंज बंद का ऐलान |
2 फरवरी से तहसील नारायणगंज में इन 3 मागो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी है:-
१- तहसील मुख्यालय नारायणगंज में सिविल कोर्ट , एस.डी.एम.कोर्ट , नोटरी उपरजिस्ट्रार ,कोषालय एवं प्रभार की प्रथा समाप्त करते हुए पूर्णकालिक तहसीलदार के पद स्थापनाएं तत्काल की जावे |
२- 1970 से नारायणगंज में महाविद्यालय खोलने की मांग तत्काल पूर्ण हो |
३- किसानों एवं आम उपभोक्ताओं के हित में ग्राम-भवाल (लालीपुर) में विधुत सब स्टेशन स्थापित करने की लंबित मांग शीघ्र पूर्ण हो |
जिसमे सभी लोग पूर्ण रूप से साथ में है ,आज इस भूख हड़ताल ने एक नया मोड़ ले लिया है, कल दिनाँक-4 फरवरी 2017 को अधिवक्ता संघ नारायणगंज के तत्वाधान में नारायणगंज बंद का ऐलान किया गया है ,जिसमे अधिवक्ता संघ ने सभी से निवेदन किया है की कल नारायणगंज बंद में सहयोग प्रदान करे |
[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।