Breaking News

“बाहुबली-2” ने रिलीज से पहले कमाया 500 करोड़

साल 2015 में आयी फिल्म बाहुबली की
सफलता के बाद सभी को इसके दूसरे पार्ट
‘बाहुबली-2′ का लोगों को बेसब्री से
इंतज़ार है। ये फिल्म बॉलीवुड और साउथ
सिनेमा में इतनी बड़ी साबित हुई कि इसकी
तुलना हॉलीवुड की फिल्म 300 से की जाने
लगी। यहाँ तक कि हिंदी सिनेमा में इस सदी
के महानायक अमिताभ बच्चन ने इसकी
तारीफ करते हुए कहा था कि इससे पहले
बॉलीवुड में ऐसी कोई भी फिल्म नहीं बनी।
अब पूरा देश इस फिल्म के रिलीज होने का
इन्तजार कर रहा है। लेकिन आपको इस बात
को जानकार हैरानी हो सकती है कि इस
फिल्म ने रिलीज से पहले ही 500 करोड़ की
कमाई कर ली है। जी हाँ, बाहुबली 2’
तमिल, तेलेगु और हिंदी में रिलीज होगी। इन
तीनों ही भाषाओं के लिए डिस्ट्रिब्यूटर्स ने
अच्छी रकम अदा की है। खबरों के मुताबिक़
इस फिल्म का हिंदी वर्जन 120 करोड़
रुपए, तेलुगु वर्जन 130 करोड़ रुपये,
तमिल वर्जन 47 करोड़ रुपए में बेचा गया
है। केरल में 10 करोड़, कर्नाटक में 45
करोड़ में वितरण अधिकार बेचे गए हैं।
उत्तरी अमेरिका में 45 करोड़ में
डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बेचे गए हैं। वैसे
रिलीज से पहले इतनी कमाई करने वाली ये
पहली फिल्म भी बन गई है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म
कमाई के मेल में किन आयामों को छूती है।

आप भी बेसब्री से ये जानना चाहते होंगे कि
कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा?

[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग भारतीय सशस्त्र बलों के लिए:सचिन तेंदुलकर

नई दिल्ली : आमतौर पर भारत में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों या सेलिब्रिटीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *