बेंगलुरू :- युवा स्पिनर यजुवेंद्र चहल के 25 रन
देकर 6 विकेट और इसके पहले धोनी-रैना की
आतिशी पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने
आखिरी टी-20 में इंग्लैंड को 75 रनों के विशाल
अंतर से रौंदा।
इस जीत के साथ ही भारत ने ये टी-20 सीरीज
2-1 से अपने नाम की। 203 रनों के लक्ष्य का
पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 127 रनों पर ही
ऑलआउट हो गई। यजुवेंद्र चहल के 6 विकेट के
अलावा जसप्रीत बुमराह 3 विकेट तो अमित
मिश्रा ने 1 विकेट झटके।
टीम इंडिया की ओर से सुरैश रैना के 45 गेंदों पर
63 और उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी के 36 गेंदों
पर 56 रनों की आतिशी पारी के बदौलत भारत ने
तीसरे और निर्णायक टी-20 में इंग्लैंड को 203
रनों का लक्ष्य दिया था।
भारत ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के
नुकसान पर 202 रन बनाए। धोनी और रैना के
अलावा युवराज सिंह ने 10 गेंदों पर तेज 27 रन
बनाए। केएल राहुल ने 18 गेेंदों पर 22 रनों का
योगदान दिया।
डेब्यू करने वाले रिषभ पंत को ज्यादा बल्लेबाजी
करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने 3 गेंदों
पर 6 रन बनाए।
इसके पहले तीन टी-20 मैचों की सीरीज के तीसरे
और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर
पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान विराट
कोहली (2) अनलकी साबित हुए और दूसरे ही
ओवर में रनआउट हो गए।
इस जीत के साथ ही विराट कोहली पहले ऐसे
भारतीय कप्तान बन गए जिसने कप्तान के तौर
पर लगातार अपनी पहली वनडे और टी-20
सीरीज में जीत दर्ज की।
हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com या
हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे
कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो
अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या
हटाया जा सके।