फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान हुए हंगामे में
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली पर भी हमला हुआ। इस
घटना के बाद तो मानों पूरा बॉलीवुड ही गुस्से में आ
गया और सभी ने एक सुर में इस घटना की निंदा की हैं।
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली जयपुर के जयगढ़ फोर्ट
में अपनी फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग कर रहे थे तभी
राजपूत करणी सेना के लोग वहां वहां पहुंच गए और
उन्होंने आरोप लगाया की संजय लीला भंसाली की इस
फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हो रही
हैं। जिसके बाद मामला बढ़ता चला गया और राजपूत
करणी सेना ने फिल्म शूटिंग रूकवाते हुए तोड़फोड़ शुरू
कर की दी। जिसके बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली
पर भी हमला बोल दिया।
दरअसल करणी सेना का आरोप लगाया है कि भंसाली
फिल्म ‘पद्मावती’ में राजपूत रानी पद्मावती के
इतिहास को गलत तरीके कर पेश कर रहे जिसे बर्दाश्त
नहीं किया जा सकता हैं। क्योंकि भंसाली अपनी फिल्म
में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच
गलत रिश्ता दिखाने जा रहे हैं इतिहास के साथ ये
छेड़छाड़ सही नहीं है ऐसे में करणी सेना ने कहा कि
भंसाली अपनी फिल्म से राजपूत रानी के बारे में सभी
सीन्स को हटा लें।
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर
बनाने में
सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई
गलती हो या
सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई
कॉपीराइट
आपत्ति हो तो वह
starbhaskarnews@gmail.com पर
सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के
साथ दें।
जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया
जा सके।