जबलपुर। मंडला से जबलपुर आ रही केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की बेटी और भतीजे की कार का जबरदस्त एक्सीडेंट हो गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। घायल बेटी व भतीजे की हालत नाजुक बनी हुई है, दोनों का इलाज जबलपुर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है।
हवाला कांड की याचिका खारिज, लगाने वाले पर 50 हजार का जुर्माना ठोका
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते का भतीजा फगनी पट्टा, बेटी सुनीता पट्टा के साथ दीपक सोहन प्रसाद, सचिन विश्वकर्मा, रमेश प्रसाद सोनी रात करीब 11 बजे मंडला से जबलपुर आ रहे थे। कार तेज रफ्तार में चल रही थी। शारदा नगर बरेला स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर के पास एक ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए 9562 रोड किनारे खड़ा हुआ था, तभी ड्राइवर कार का संतुलन खो बैठा और कार सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसके परखच्चे उड़ गए। जिसमें आगे बैठी फग्गन सिंह की बेटी और भतीजे को गंभीर रूप से चोटें आईं। बाकी साथी भी घायल हुए। 100 डायल सूचना मिलते ही पहुंच गई, जिसने सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
108 एम्बुलेंस 45 मिनट देरी से मौके पर पहुंची, जिस पर फग्गन सिंह की बेटी से उनकी बहस भी हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस कार का एक्सीडेंट हुआ है उसके दोनों ओर नंबर नहीं थे। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
Tags Breaking News
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …