Breaking News

शहपुरा में खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला सम्पन्न

जबलपुर > शहपुरा >विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री आम जनता की बेहतरी के लिए
नई-नई योजनाएं लागू कर रहे हैं ताकि आम लोग तरक्की करें और खुशहाली की ओर अग्रसर हों। ऐसे में जरूरत इस
बात की है कि लोग इन योजनाओं का फायदा लेने आगे आएं।
श्रीमती सिंह आज जिले के शहपुरा विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित अन्त्योदय मेले के शुभारंभ के
अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की भी यह
जिम्मेदारी है कि वे लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। श्रीमती सिंह ने
राज्य बीमारी सहायता योजना, थैलीसीमिया के उपचार के लिए मदद, कन्यादान योजना जैसी योजनाओं का अपने
उद्बोधन में उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया या अन्य बड़ी बीमारियों से ग्रस्त होने पर लोगों का घर-बार
बिक जाने की नौबत आ जाती थी। किन्तु अब मध्यप्रदेश शासन अपनी योजनाओं के जरिए इलाज में मददगार की
भूमिका निभा रहा है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत दी जाने वाली मदद से गरीबों की बेटियों के
विवाह बिना किसी दिक्कत के सम्पन्न होते हैं।
श्रीमती सिंह ने नमामि देवि नर्मदे – नर्मदा सेवा यात्रा में क्षेत्र के लोगों द्वारा आगे बढ़कर सक्रिय भागीदारी
करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए आशा प्रकट की कि अप्रैल में यात्रा की वापसी में वे फिर एक बार बड़ी संख्या में
यात्रा से जुड़ेंगे।
मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने विधिवत् दीप प्रज्जवलित कर अन्त्योदय मेले का शुभारंभ किया। इस
खण्डस्तरीय मेले में 21 हजार 867 हितग्राहियों को लगभग 3 करोड़ 98 लाख 78 हजार रूपए के हित-लाभ वितरित
किए गए।
इस मौके पर कलेक्टर महेशचन्द्र चौधरी ने कहा कि अन्त्योदय मेला राज्य सरकार का एक बड़ा जनोन्मुखी
कार्यक्रम है। सरकार की मंशा है कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि एक छत के तले बैठकर आम आदमी को शासकीय
योजनाओं से जोड़ें। हमें आम लोगों को विभिन्न योजनाओं के तहत अधिकाधिक लाभान्वित करना है। विशेष रूप से
शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समवेत प्रयास करने होंगे। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि
शहपुरा ब्लॉक की किसी भी पंचायत में पांच या अधिक जोड़े हो जाते हैं तो उसी पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या विवाह
योजना अन्तर्गत विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि हमारे सामने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य है। इसके लिए हमें फसल-
चक्र को अपनाना होगा। किसानों को उद्यानिकी फसलों पर भी ध्यान केन्द्रित करना पड़ेगा। कलेक्टर ने कहा कि
नर्मदा जी के दोनों तटों पर एक किलोमीटर के दायरे में फलदार वृक्ष रोपे जाएं। किसानों को इसके लिए मुआवजा भी
प्राप्त होगा। तीन वर्ष बाद जब फल आएंगे तो किसान की आय तीन से चार गुना होगी। श्री चौधरी ने किसानों का
आव्हान किया कि वे उन्नत प्रगतिशील कृषि से जुड़ें और विपणन में भी दिलचस्पी प्रदर्शित करें। गन्ने की खेती को
अपनाना भी किसान के हित में होगा। श्री चौधरी ने किसानों से मेढ़ों पर फलदार वृक्ष लगाने और पशुपालन व मत्स्य
पालन को अपनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि उपरोक्तानुसार पहल करने से निश्चित रूप से खेती लाभ का
धंधा बनेगी।
श्री चौधरी ने कहा कि बीपीएल सूची में वास्तविक निर्धन लोगों के नाम जोड़े जाएं तथा सम्पन्न लोगों के
नाम सूची से खारिज किए जाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनसामान्य की बात गंभीरतापूर्वक
सुनेंगेे और उनकी समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करेंगे। कलेक्टर ने विश्वास व्यक्त किया कि
जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी व कर्मचारी मिलकर शहपुरा विकासखण्ड को विकास में अग्रणी बनाने में निश्चित रूप
से कामयाब होंगे।
अन्त्योदय मेले में विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह और कलेक्टर श्री चौधरी ने छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र
वितरित किए। साथ ही विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरणों के स्वीकृति पत्र भी हितग्राहियों को
प्रदान किए। मेले में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक कार्डों का भी वितरण किया गया। राष्ट्रीय
परिवार सहायता योजना के स्वीकृति पत्रों और Ïस्प्रकलर आदि के भी स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। छात्राओं को
नई साईकिलें प्रदान की गर्इं। आंगनबाड़ी के लिए जमीन दान देने वालों को भी सम्मानित किया गया।
अन्त्योदय मेले में जनपद पंचायत अध्यक्ष अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष पं. अमित टहनगुरिया, मण्डी अध्यक्ष
नीरज सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह, तारा परस्ते, खिल्लू अहिरवार, जनपद पंचायत के सदस्यगण तथा
नगर पंचायत के पदाधिकारी एवं पार्षदगण भी मौजूद थे। साथ ही अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कथुरिया, संयुक्त संचालक
सामाजिक न्याय टी.एस. मरावी एवं एसडीएम पी.के. सेनगुप्ता तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

 

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें।
साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *