स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ सात संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हुए सम्मानित।
शासकीय होम साइंस कॉलेज जबलपुर के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रहे वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर डॉ. अर्जुन शुक्ला ने नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिए है, शोध शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2019 में 68 अवार्ड का विश्व रिकॉर्ड डॉ. अर्जुन के नाम दर्ज किये थे, जो अब 100 पूरे कर एक बार फिर सम्पूर्ण संस्कारधानी को गौरवान्वित कर दिए है । इंडियन टेलीविजन एवं बॉलीवुड से सम्मान प्राप्त डॉ. अर्जुन को पर्यावरण, शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में अब तक किए गए कार्य एवं प्राप्त उपलब्धियों पर सात संस्थानों के संयुक्त तत्वावधान में जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में दिनांक 23-24 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ सम्मान विज्ञान भूषण पुरस्कार से विभूषित किया गया ।
सह-आयोजन सचिव के रूप में सम्मेलन में शिरकत ले रहे डॉ. अर्जुन ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण की बात कही, डॉ. अर्जुन ने कहा कि वैदिक चिंतन से ही पर्यावरण संरक्षण हो सकेगा । हमारे वेद-पुराणों में कई गूढ़ रहस्य छुपे हुए है, शोधार्थियों को कुछ समय आध्यात्म की ओर भी देना चाहिए । सम्मान की इस वेला में प्रो. आलोक शर्मा, निदेशक, आईआईटीटीएम, ग्वालियर, प्रो. साहित्य कुमार नाहर, कुलपति, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर (म.प्र.), प्रो. अविनाश तिवारी, कुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर एवं उत्तर प्रदेश से सरस्वती सम्मान प्राप्त डॉ. ए. के वर्मा सहित देश विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, शिक्षाविद् एवं शोधार्थी उपस्थित रहे । आपने शासकीय खमरिया कॉलेज की प्राचार्य डॉ. रीता भंडारी के मार्गदर्शन पर शोध शिक्षा प्राप्त की । आप वन विभाग में सेवारत नर्मदा प्रसाद शुक्ल व मनोरमा शुक्ल के पुत्र है ।