Breaking News

महाभारत के लाक्षागृह से प्रेरित छात्राओं ने जानी लाख खेती की तकनीकि

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग में 02 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, पहले दिन छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण।


अथर्ववेद में लाख की चर्चा, महाभारत में लाक्षागृह, आइन-ए-अकबरी में लाख की बनी वार्निश के वर्णन को दृष्टिपात करते हुए शासकीय होम साइंस कॉलेज के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा वर्ल्ड बैंक योजना के सहयोग से 02 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमें प्रथम दिन आज की छात्राओं को कृषि-व्यवसाय प्रबंधन संस्थान, जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय में लाख के खेती एवं स्टार्टअप योजना को जानने हेतु ले जाया गया l जहाँ छात्राओं ने लाख की खेती, स्टार्टअप योजना एवं विभिन्न औषधीय पौधों के बारे में जाना l संस्थान के निर्देशक डॉ. मोनी थॉमस ने अपने उद्भोधन में कहा कि इन भ्रमणों के माध्यम से छात्राएं इतिहास, विज्ञान शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से समझ पाते हैं । इसके साथ साथ ही समूह में रहने, कार्य करने तथा नायक बनने के गुणों का विकास होता हैं । यह कार्यशाला प्राचार्य डॉ. नंदिता सरकार के निर्देशन, विभागाध्यक्ष डॉ. रीता सोलंकी के मार्गदर्शन पर हुआ l डॉ. सोलंकी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण को पाठ्यक्रम का अहम हिस्सा माना गया हैं । किसी खुले स्थल पर स्वच्छ वातावरण में शैक्षणिक भ्रमण से नए अनुभव पाते हैं । संयोजक डॉ. साधना केशरवानी ने बताया कि घूमने से न केवल सिर्फ ज्ञान वृद्धि होती हैं बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति तंदूरस्त भी बनता हैं l भ्रमण कार्यक्रम में बी.एससी अंतिम वर्ष की 45 छात्राएं एवं 14 प्राध्यापकों का दल भ्रमण हेतु गया l डॉ. साधना केशरवानी एवं कार्यशाला में तकनीकि सहयोग दे रहे डॉ. अर्जुन शुक्ला द्वारा शैक्षणिक भ्रमण स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा, जिसमे छात्राएं कार्यशाला के दौरान प्राप्त अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करेंगी l भ्रमण कार्यक्रम में दल प्रभारी के रूप में प्राणीशास्त्र विभाग की डॉ. रश्मि सिंग्रोरे, डॉ. नम्रता, डॉ. वर्षा, डॉ. नीतू, डॉ. सूजा, डॉ. अजेन्द्र, श्रद्धा खापरे, डॉ. मनीला, डॉ. तिलोत्तमा, अमृता जाधव, चित्रा मरावी एवं जीतेन्द्र का विशेष सहयोग रहा l

About WFWJ

Check Also

पंचकोशी परिक्रमा का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ फोटो में दिखा नर्मदा का सौंदर्य मां नर्मदा पंचकोशी फोटोग्राफी प्रतियोगिता पुरस्कार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *