स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ शासकीय मो.ह. गृह विज्ञान महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में शिक्षण सेवा दे रहे युवा वैज्ञानिक सम्मानित श्रद्धा खापरे एवं वर्ल्ड रिकार्ड्स होल्डर डॉ. अर्जुन शुक्ला को शोध एवं शिक्षण सेवा के आधार पर अकादमिक प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा थॉमसन रॉयटर्स सूचीबद्ध इंटरनेशनल जर्नल ऑफ़ एंटोमोलोजी का संपादक नियुक्त किया गया है l यह नियुक्ति अकादमिक प्रकाशन के प्रमुख निखिल गुप्ता एवं डॉ. देबजानी डे, वैज्ञानिक,कीट विज्ञान विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान,नई दिल्ली द्वारा किया गया है l
वर्तमान में मध्य प्रदेश से श्रद्धा खापरे एवं डॉ. अर्जुन शुक्ला का नाम संपादक सूची में शामिल किया गया है l आप दोनों आगामी 05 वर्ष तक कीट विज्ञान शोध की समीक्षा करेंगे l आप दोनों को नवम्बर माह में नॉएडा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान एवं विकास पुरस्कार शिखर सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक से विभूषित किया जायेगा ।