जबलपुर@ मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत आज गुरुवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने जबलपुर शहर एवं पाटन स्थित मिठाई दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान पाटन में कृष्णा स्वीट्स, जुगल स्वीट्स एवं अनूप स्वीट्स से कलाकंद एवं मावा के नमूने परीक्षण हेतु लिये गये । वहीं एफएसएसएआई के लाइसेंस के बिना संचालित की जा रही बबेले कैंटीन को बंद करा दिया गया ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने आज जबलपुर शहर में हीरा स्वीटस से मोतीचूर के लड्डू एवं काजू कतली के, गुलमोहर स्वीटस से केशर पेड़ा, संदेश स्वीट, मिनी पेड़ा एवं नमकीन केवासु डेरी से कलाकंद, नमकीन एवं बेसन के तथा नागेंद्र स्वीटस से सेलिब्रेशन एवं नमकीन के नमूने लिये गये । उन्होंने बताया कि मिलावट के संदेह पर लिये गये सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं ।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन एवं एसडीएम सिहोरा आशीष पांडे के मार्गदर्शन में की गई आकस्मिक निरीक्षण की इस कारवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मुकुंद झरिया, विनोद धुर्वे, सारिका दीक्षित, माधुरी मिश्रा आदि शामिल थे उपस्थित थे ।
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …