स्टार भास्कर डेस्क/मण्डला/नारायणगंज@ ग्राम पटेहरा निवासी बेनीलाल सिंगरौरे शिक्षक जो अपने ही गांव में पदस्थ थे।पैसों के लेन देन को लेकर मानसिक प्रताड़ना के शिकार हुए और परेशान होकर घर में रखे निंदा नासक जहर खा लिया अचानक घर वालों ने देखा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे परन्तु स्थिति गंभीर होने के कारण मेडिकल जबलपुर रिफर कर दिया गया जंहा उपचार दौरान निधन हो गया बताया गया कि मृतक एक व्यवहार कुशल व्यक्ति थे वह गांव मोहल्ले और क्षेत्रवासियों से हमेशा उठते बैठते रहते थे उसके निधन होने पर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल उत्पन्न हो गया। घरवाले और ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि उसके व्यक्तिगत लेनदेन वालो ने मानसिक प्रताड़ना और अवैध राशि वसूलने से परेशान व दबाव में आकर आत्महत्या करने को मजबूर हुए घर वालो ने थाने में मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वालो की शिकायत लिखित रूप में कि है
मानसिक प्रताड़ना की वजह से की आत्महत्या
घर वालों ने आरोप लगाया हैं कि मृतक के द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उधारी में पैसा लिए थे पर कुछ समय बाद वह चुका भी दिए थे।परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि नगर के ही कुछ लोग जबरदस्ती मानसिक प्रताड़ित कर खुलेआम धमकी दिया करते थे और जान से मारने की धमकी खुलेआम स्कूल से लेकर घर तक दिया करते थे कभी कभी तो हमारे सामने भी धमकी दिया करते है जिसकी वजह से मृतक ने जहर खाकर आत्महत्या किया आरोप में दीपक सोनी पिता मोतीलाल सोनी ग्राम नारायणगंज के द्वारा पूर्व में भी वसूली किया गया और उसके बाद भी पैसों के लिए खुलेआम धमकी देकर मानसिक प्रताड़ित किया गया।दीपक सोनी द्वारा सट्टा एवं जुआ खिलाया जाता है इन्हीं के माध्यम से मृतक बेनी सिंगरौरे को ब्याज में राशि दी जाती थी जो बाद में दुगनी तिगरी वसूली जाती थी। अन्य लेन-देन में राजू सोनी पिता बुद्धू लाल, जानू शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद, मोनू शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद, गया चक्रवर्ती, बेनी लाल उर्फ बन्टू सिंगरौरे आदि पर भी आरोप लगे है।
एक दिन पहले ही फोन पर दी थी धमकी एवं गाली-गलौच
परिजनों और गांव वालों ने आरोप लगाया है कि दीपक सोनी ने स्कूल के बच्चों के समक्ष पढ़ाते वक्त शाला परिसर में ही गाली गलौज करते हुए उसका कालर पकड़कर धमकाया और अगले दिन में पैसा ना देने पर मारने की भी धमकी दी गई थी घर वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि इसी की वजह से आज वह हम सबके बीच नहीं है और इसी टेंशन के बीच उन्होंने जहर खाया है
सूदखोरी का रहा बड़ा हाथ
घर वालों ने आरोप लगाए हैं कि आवश्यकता पड़ने पर लेनदेन कर मृतक द्वारा स्थानीय सूदखोरों को वापस कर दिया गया था उसके बाद भी उनके द्वारा बयाज के गोरखधंधे के चक्कर में मनमाने तरीके से ब्याज लगाकर उनसे जबरदस्ती वसूली किया करते थे और मृतक सीधा-साधा होने के कारण उन्हें पैसा भी दे दिया था परंतु पैसे पूरे देने के बाद भी अलग से पैसे की मांग की जाती थी तो उसने देने से मना कर दिया तो जबरन दबाव बनाकर उनसे पैसे वसूल किया करते थे मना करने पर खुलेआम मोबाइल में और आमने-सामने डराने धमकाने और मारने की धमकी दिया करते थे
ग्रामीणों ने थाने के सामने 1 घंटे शव को रखकर किया प्रदर्शन
परिजनों व ग्रामीणों को जैसे-जैसे मृतक की मौत की खबर पहुंचते गई धीरे-धीरे लोग थाने के सामने पहुंचेने लगे अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए जमा होते गए फिर लोगों को पता चला कि मृतक का शव एंबुलेंस से थाने तक पहुंच गया हैं तो लोगों का हुजूम थाने के सामने थाना प्रभारी से सवाल जवाब करने के लिए उमड़ गया लोगों ने आरोप लगाए कि हमारे लिखित में शिकायत देने के बाद भी आप के द्वारा उचित कार्यवाही नहीं किया जाता आनन-फानन में टीआई द्वारा पुलिस टीम भेजकर शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों को मौके से उठाने पहुंचाया गया बताया गया कि मौके से पुलिस के आंख में धूल झोंक कर दीपक सोनी फरार हो गया जिस पर पुलिस ने दीपक सोनी के पिता को उठा कर थाने लाया गया । बाकी जिन पर आरोप था उन सभी को परिजनों और ग्रामीणों के समक्ष थाने में बैठा लिया है।
बिना लाइसेंस के चलाते हैं ब्याज में पैसा जो कानूनन अपराध है।
नारायणगंज क्षेत्र में काफी लोगों ने ब्याज में पैसे देने का धंधा बना लिया है और भोले-भाले ग्रामीणों 15%और20% मैं पैसा देकर ब्याज वसूलते हैं जो कानूनन अपराध है जबकि ब्याज में पैसा चलाने के लिए शासन द्वारा निश्चित मापदंड में एक लाइसेंस बनाया जाता है जो नारायणगंज क्षेत्र के अंदर किसी भी व्यक्ति के पास नहीं है अवैध रूप से ब्याज में पैसे चलाने वाले लोगों को पुलिस द्वारा मांग की गई है कि इनके ऊपर कारवाई की जाए।
परिजनों द्वारा लिखित शिकायत पत्र दिया है शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है ।
माधव सिंह ठाकुर
थाना प्रभारी टिकरिया