स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ नगर निगम जबलपुर ने राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता अभिनेत्री श्रेया खण्डेलवाल को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। जबलपुर को स्वच्छता में न. 1 बनाने के अभियान में नगर निगम ने भरसक प्रयास करने का संकल्प लिया है। श्रेया को इस दिशा में जनजागरण का कार्य सौंपा गया है।
आयुक्त , नगर निगम संदीप जी आर की अनुशंसा पर कार्यपालन यंत्री, स्वच्छता सेल भूपेंद्र सिंह तथा सभी स्टॉफ मेंबर्स की उपस्थिति में यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी विधिवत सौंपी गई। श्रेया ने यह वायदा किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर को अव्वल स्थान दिलाने में वे सबका सहयोग,समर्थन एवं मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगी।
