भोपाल। प्रदेश में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।संगठन का आरोप है कि सरकार छात्र संघ चुनाव को दबाने के लिए गलत नीतियां बना रहे है। इसके चलते उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की है।
प्रदेश में 457 सरकारी कॉलेज, 76 अनुदान प्राप्त और 840 पाइवेट कॉलेज है। संगठन के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी का कहना है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव कराने के लिए जो अनुमोदन राजभवन भेजा था, उसमें पाइवेट कॉलेजों को शामिल किया गया था, लेकिन इसके बाद राज्य सरकार ने पाइवेट को हटा दिया है, जिसके बारे में राजभवन को भी जानकारी नहीं है।
त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने हार के डर से सिर्फ गिने चुने कालेजों में छात्रसंघ चुनाव कराने का निर्णय लिया है। जबकि प्राइवेट, मेडिकल और टेक्निकल कालेजों को इस चुनाव से वंचित रखा गया है, जो कि छात्रों के साथ छलावा है। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया को लेकर एनएसयूआई ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होने जा रही है।
उनका कहना है कि प्रदेश सरकार लिंगदोह कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप चुनाव नहीं करवा रही है। सरकार द्वारा बनाई गई समिति की रिपोर्ट के मुताबिक सभी अनुदानित एंव गैर अनुदानित तथा तकनीकी एवं गैर तकनीकी कॉलेजों में चुनाव आयोजित कराए जाने थे, पहले सभी कॉलेजों में चुनाव कराए जाने थे, लेकिन अचानक सरकार ने अपना निर्णय बदल लिया, जिससे सरकार की मंशा साफ जाहिर हो रही है।
त्रिपाठी का आरोप है कि सरकार बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में जो अध्यक्ष बना रही है, वह प्रत्यक्ष प्रणाली के बजाय अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव करा रही है। इससे छात्र का किसी भी अन्य कॉलेजों के छात्र या संगठन से कोई मतलब नहीं रहेगा। ऐसे में इन चुनाव का कोई मतलब नहीं रहेगा।
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।