अनूपपुर: शिवसेना शहडोल संभाग प्रभारी मा. राजवीर पनिका जी के आदेशानुसार एवं शहडोल संभाग प्रमुख मा. संजीव कुमार गुप्ता जी के निर्देश पर शिवसेना अनूपपुर जिला कार्यकारी प्रमुख रमेश राठौर तथा भारतीय विद्यार्थी सेना अनूपपुर अध्यक्ष संदीप पटेल ने आज दिनांक 23/10/2017 को शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया कि शिवसेना की छात्र शाखा भारतीय विद्यार्थी सेना 2017 मे होने वाले छात्र संघ चुनाव मे उक्त महाविद्यालय के सभी शीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
उक्त कार्यवाही मे विवेक मिश्रा, विभोर खैरवाल, मनीष पटेल, प्रवीण टोप्पो, चैतन टांडिया, प्रिंस इक्का, मनमोहन सिंह राणा, विकास विश्वकर्मा, अक्षय पांडेय, उत्तम द्विवेदी, बृजेंद्र तिवारी, सतानंद पनिका सहित कई शिवसैनिक उपस्थित रहे ।
तीरथ पनिका,
संवाददाता – स्टार भास्कर न्यूज़ अनूपपुर (म.प्र.)