अब व्हाट्सऐप पर मैसेज करना सुरक्षित
नहीं रह गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक़ एक ऐसी बात सामने आई जिसे
जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। एक
रिसर्च में पाया गया है कि व्हाट्सऐप का
प्रयोग करने वालों के सारे मैसेज और अन्य
डाटा को फेसबुक के कर्मचारी पढ़ सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह की
इन्क्रिपशन पॉलिसी फेसबुक ने व्हाट्सऐप
के लिए तैयार की है, उससे ऐसा हो सकता
है।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सटी के सिक्युरिटी
रिसर्चर टोबिस बॉएल्टर ने एक इंटरव्यू में
बताया है कि फेसबुक ने व्हाट्सऐप के
सिगनल प्रोटोकॉल में बदलाव किया है। इस
बदलाव की वजह से फेसबुक का कोई भी
कर्मचारी व्हाट्सऐप पर सभी मैसेज को
आसानी से पढ़ सकता है। अगर कोई सरकार
इस तरह की जानकारी मांगती है, तो फेसबुक
उसको आसानी से दे सकता है।
बॉएल्टर ने बताया कि उन्होने फेसबुक को
इस बारे में अप्रैल 2016 में ही जानकारी दे
दी थी, लेकिन अभी तक इसको ठीक करने पर
किसी तरह कोई ठोस कार्य नहीं किया गया
है। फेसबुक ने तब इनको बताया कि इसकी
जानकारी उनके पास भी है और इसे ठीक
किया जा रहा है। विश्व में करोड़ों लोग
व्हाट्सऐप का प्रयोग मैसेज भेजने और पाने
के लिए करते हैं। ऐसे में इस तरह का होना
उनकी निजता का हनन है।
Tags SHAILESH DUBEY
Check Also
फेसबुक ला रहा है नई तकनीक
नई दिल्ली: फेसबुक इन दिनों एक नए तरीके की तकनीक पर काम कर रही है, जिसमें फेसबुक …