Breaking News

इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ‘विराट’ जीत, जाधव ने भी दिखाया दम

पुणे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हरा
दिया. इसके साथ ही 3 वनडे मैचों की सीरीज में
भारत 1-0 से आगे हो गया है. इस वनडे में
कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने शानदार
शतकीय पारी खेली. कोहली ने अपने करियर का
27वां शतक जड़ा और 122 रन बनाकर पवेलियन
लौटे. जबकि केदार जाधव ने अपने करियर का
दूसरा शतक जड़ते हुए 120 रन बना डाले.
आखिरी विकेट के रूप में रवींद्र जडेजा 13 रन
बनाकर आउट हुए. जाधव को उनके शानदार
बल्लेबाजी के लिए’मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा
गया.
हार्दिक पांड्या 40 रन और आर. अश्विन 15 रन
बनाकर नाबाद रहे. इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के
सामने 351 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने
7 विकेट खोकर हासिल कर ली. इस मैच में विराट
कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सचिन
तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्होंने
वनडे मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए
17वां शतक लगाया.
इंग्लैंड की तरफ से जो रूट 78 और जेसन रॉय ने
73 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से हार्दिक
पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटके.
रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को एक-एक
विकेट मिला. जबकि एलेक्स हेल्स 9 को जसप्रीत
बुमराह ने रनआउट किया.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:
भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली
(कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर),
युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांडेया.
रवींद्र जडेजा, जस्प्रीत बुमराह, उमेश यादव.
इंग्लैंड : एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन
मॉर्गन, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन
स्टोक्स,मोईन अली, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद,
डेविड विले, जैक बॉल.

About WFWJ

Check Also

एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिपः साक्षी, विनेश और दिव्या ने जीता रजत

नई दिल्लीः रियो ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साक्षी मलिक सहित तीन महिला पहलवानों ने आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *