गैजेट डेस्क। जब से जिया ने अपना 4G फोन लॉन्च किया है, उसके बाद से ही कंपनियों के बीच सस्ता फोन बनाने की होड़ मच गई है। जियो फोन की बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी। इसके पहले ही सस्ते फोन मार्केट में आ रहे हैं।जियो फोन को टक्कर देने के लिए किफायती फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी Detel ने अपना एक फीचर फोन लांच किया है। इस मॉडल का नाम है डी-1. कंपनी ने इसकी कीमत 299 रुपए रखी है, वो भी होम डिलीवरी के साथ।
[Journalist Shailesh Dubey]Check Also
CM ने चरगाँव के शहीद गिरजेश कुमार के परिजनों से की फोन पर बात
स्टार भास्कर डेस्क/मण्डला@ भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात मंडला जिले के चरगाँव निवासी गिरजेश कुमार उद्दे …