हवालाकांड की जांच कर रहे कटनी एसपी गौरव
तिवारी का भाजपा सासंद प्रहलाद पटेल खुलकर
समर्थन किया है। साथ ही उनके स्थानांतरण को
गलत बताया है।
गौरतलब है कि कटनी हवाला कांड में उजागर करने
वाले एसपी गौरव तिवारी के हटाने के बाद यह पुरा
मामला चर्चाओं मैं आ गया था। कटनी हवाला
कांड जिसके घेरे मैं में शिवराज सिंह चौहान
मंञिमंडल के सदस्य और खनिज कारोबारी संजय
पाठक का नाम आने की बजह से यह मामला काफी
तूल पकड़ा नजर आ रहा है। वही इस मामले में
खनिज कारोबारी संजय पाठक हीनहीं प्रदेश
भारतीय जनता पार्टी संगठन के मुखिया
नन्दकुमार सिंह के पुञकाभी नाम आ जाने की बजह
से भाजपा का सत्ता संगठन मिलकर दबाने में लगा
है तो वही दूसरी इस हवाला काण्ड की जांच कर
रहे कटनी एस पी गौरव का राजनैतिक दबाव के
चलते स्थानांतरण कर दिया गया। जिसके विरोध
में कटनी विधानसभा के मतदाता भी सड़कों पर
उतर कर गौरव तिवारी का स्थानांतरण रोकने की
मांग कर रही है। वही भाजपा के कई सांसद,
विधायकों के साथ साथ अनेक पार्टी के
अधिकारियों सहित संघ से जुडे लोग गौरव तिवारी
के समर्थन में खड़े हो रहे हैं ।उसी क्रम पार्टी
दमोह के सांसद पहलाद पटेल भी खेलकर आ गए
हैं। पटेल का कहना है जिस तरह से एस पी तिवारी
का स्थानांतरण गलत तरीके से किया गया उसका
तरीका गलत है। उन्होंने कहा कि उनकी बतौर
एसपी गौरव तिवारी से कभी भी कोई बात या
मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन जो भी मीडिया के
जरिए सामने आ रहा है, उससे यह तो साफ है कि
कार्रवाई गलत हुई है। जांच से उन्हें हटाना कई
सवालों को खड़ा करता है।
Tags विशेष संवाददाता
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …