अभिषेक डिम्हा के साथ दमोह के सैकडो युवाओं पहुॅचे जबलपुर युवा कांग्रेस कार्यक्रम में।
दमोह। जबलपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार के नेतृत्व में आयोजित हुये कलेक्टेªट घेराब कार्यक्रम में दमोह से पं. अभिषेक डिम्हा कई गाडियो बस झंडो के साथ सैकडो साथियों के साथ शामिल हुये। श्री डिम्हा अपने साथियों के साथ डुमना एयरपोर्ट पहुॅचकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बरार का स्वागत किया फिर कार्यक्रम स्थल पहुॅचकर कार्यक्रम में शामिल हुये तत्पश्चात् हुये कलेक्टेªट घेराव में शामिल हुये जिसमें पानी की बौक्षार लाठीचार्ज व आशू गैस के गोलो के बाद युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुणाल चैधरी के साथ गिरफ्तारी दी। जिसे कागजी कार्यवाही के बाद छोड दिया गया। कार्यक्रम में पहुॅचे सैकडो साथियों ने अभिषेक डिम्हा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा बरार के समक्ष युवा कांग्रेस ज्वाईन की। कार्यक्रम के पश्चात् वापिस दिल्ली जा रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष से श्री डिम्हा ने दमोह आगमन की बात कही जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि दमोह आने की मेरी इच्छा है आप तैयारी करिये मैं अवश्य आउंगा। जबलपुर पहुॅचे साथियों में जिला प्रवक्ता भूपेन्द्र अजावानी, एस.सी.सेल अध्यक्ष सुनील आनंद, अजय जाटव, दुर्गेश अहिरवार, रोहित बालमिक, पूर्व पार्षद अजय परोचे, नरेन्द्र सिंह, कल्लू बाबा, गोपाल रैकवार, शाहिद खान, शुभम् दुबे, नवनीत सोनी, रामेश्वर अहिरवार, तिलक राज, रानू आनंद, शुभम् आनंद, सलीम खान, विक्की आनंद, सृजन असाटी, राजू शर्मा, अम्बर चैधरी, लकी चैधरी, संदीप चैधरी, सलीम चिश्ती, जित्तू चैधरी, रोहित बाल्मीकि, सलमान पठान, आरिफ राईन के साथ बडी संख्या में युवा कांग्रेस के युवाओं की उपस्थिति रही।
[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।