बीएड डीएड पाठ्यक्रम का विरोध महाछाञ संघ ने फूँका पवैया का पुतला।
दमोह। उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीएड डीएड में निरंतर छात्रों के साथ धोखाधड़ी हो रही है। साथ ही दलालों की सक्रियता से छात्रों का भविष्य अन्धकार में धकेला जा रहा है। इस प्रकरण में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कोई भी कार्यवाही न होने से हजारों छात्रों को भ्रष्ट्राचार की बलि चढ़ते देखा जा रहा है, तत्सन्दर्भ में छात्रों ने विरोध स्वरुप अपनी आवाज को बुलंद किया।
बड़ी संख्या में छात्र सदस्य नगर के टाउन हाल परिसर में एकत्रित हुए
फिर मार्चपास्ट करते हुए नगर के हृदयस्थल घंटाघर पहुंचकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। संघ के पदाधिकारियों ने अनुशासनात्मक रूप से ट्राफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विरोध प्रदर्शन को मुख्य रूप दिया। महाछात्रसंघ के जिला संयोजक शुभम पाठक ने बताया है कि व्यावसायिक डिग्री कोर्स के कारण इसका फीस सिस्टम समझ से परेय है साथ ही दलाल समूह की सक्रियता इस पाठ्यक्रम की निर्धारित फीस से अधिक की वसूली बगैर किसी रोकटोक के कर रहे है। जिला प्रभारी श्रीराम सिंह ठाकुर ने कहा कि माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी के द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संचालन में कोई संज्ञान न लिए जाने से छात्रवर्ग पर अनुचित फीस का अनुचित दवाव बनाया जाता है साथ ही सत्ता के कई दिग्गजों की खुले संरक्षण पर निर्धारित फीस से अधिक की वसूली जैसे इस कोर्स की प्राथमिकता बन गयी है।
वहीँ नगर उपाध्यक्ष वेदांत ठाकुर एवं विधान डिमहां ने संयुक्त रूप से जानकारी दी है कि जिस तरह व्यापम घोटाले ने छात्रवर्ग का पतन किया है ठीक उसी तर्ज पर बीएड डीएड पाठ्यक्रम का असर भी सत्ता की काली करतूतों में से एक है जिसका सीधा प्रभाव छात्रवर्ग की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है। एक ओर तो उच्च शिक्षाविभाग द्वारा इस व्यावसायिक कोर्स के संचालन में कोई भी विशेष गाइडलाइन महाविद्यालयों को नही दी जा रही है तो वहीं कोर्स में अध्यनरत छात्रवर्ग को नित् प्रतिदिन सम्बंधित नए नए नियमों से दो चार होना पड़ता है जिससे कई छात्र इस परेशानी से मानसिक रूप से प्रताड़ित होते रहते हैं किन्तु विभाग निरंतर उदासीन बना हुआ है जो कि बगैर किसी राजनैतिक षणयंत्र के सम्भव नही है। प्रसाशन इस विषय में संज्ञान ले इस उद्देश्य के साथ आज महाछात्रसंघ ने विरोध स्वरुप उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया का पुतला नगर के हृदयस्थल घंटाघर पर फूँक दिया। संघ पदाधिकारियों ने प्रसाशन से तत्सन्दर्भ प्रकरण में जांच पूर्वक कारवाही सुनिश्चित करते हुए छात्रहित में जिम्मेदारों को आदेशित करने की अपील की है।
विरोध प्रदर्शन में
सत्यम भट्ट, प्रलभ सोनी, राजा प्रजापति, सलमान खान, अनिल ,यश, भूपेन्द राय, अप्रितम, चंचल, नितिन, जतिन, रवि, रितिक, अनमोल, माही, अभिषेक, शिवा, मनीष, हरिओम, अमन, ओम, हर्ष, अमित विश्वकर्मा, शुभम पण्डा, गणेश साहू, सोनू, अर्पित साहू, संदीप, रंजीत, रोहित, दानिश खान, शनि, अर्जित, रोमित, कमलेश सहित बड़ी संख्या में संघ सदस्यों की उपस्थिति रही।
[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।