दमोह आइडल सीजन 5 के आॅडीशन खत्म 14 चेहरे आए सामने ।
साक्षी श्रीवास्तव, अनिरूद्र चैबे,विकास पवार,सतीश विश्वकर्मा,प्रियमित्र जैन,शुभम पटेल।
अनिल पटैल,सुशील गर्ग,ऋषि दुबे,जयकुमार जैन,आदेश पांडे,संस्कृति सिंह ठाकुर,अदिति श्रीवास्तव एवं सुप्रिया उपाध्याय।
दमोह: जिले के सबसे लोकप्रिय संगीत के आयोजन दमोह आइडल के पांचवे सीजन के आॅडशन राॅउड खत्म होने के बाद 14 चेहरे सामने आए हैं। जिनके बीच अब महामुकाबले की तैयारी शुरू होगी। टीम दमोह आइडल एवं गणेश फैंस क्लब के द्वारा सुमित गौतम राजुल को समर्पित इस पांचवे सीजन के लिए आॅडीशन में 150 से अधिक प्रतिभागियों ने स्वर परीक्षण कराया था। टीम के गणेश अग्रवाल एवं अभिषेक गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय मानस भवन में चले आॅडीशन राउंड में दमोह जिले के साथ प्रदेश के अन्य जिलो के प्रतिभागियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। वहीं एक से बढकर एक गायक गायिकाएं इसमें शामिल हैं।
निर्णायक के रूप में
दिलीप दुबे, प्रकाश बाथरे, मधुर गार्डिंया, महेन्द्र दुबे सहित दमोह आइडल प्रथम सुरभि पांडे, दमोह आइडल चतुर्थ शिवांश विश्वकर्मा एवं श्रीमती साक्षी वैशंपायन ने स्वर परीक्षण किया एवं 14 प्रतिभागियों के नामो पर अपनी मुहर लगाई।
इन 14 प्रतिभागियों को अगले राउंड में प्रवेश दिया जाएगा।
जिनमें अनिरूद्र चैबे, विकास पवार, सुप्रिया उपाध्याय, प्रियमित्र जैन, आदेश पांडे, ऋषि दुबे, अदिति श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव, सतीश विश्वकर्मा, सुशील गर्ग, संस्कृति सिंह ठाकुर, अनिल पटैल, शुभम पटेल, जयकुमार जैन के नाम सामने आए हैं। जिन्हें अगले राउंड में प्रवेश दिया जाएगा। आयोजन समिति के राजीव खोसला एवं सौरभ दुबे ने बताया कि चुने हुए 14 प्रतिभागियों के बीच क्वाटर फाइनल, सेमी फाइनल एवं फाइनल राउंड शीघ्र ही संपन्न होंगे। जिनके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ज्ञात हो कि टीम दमोह आइडल के जरिए न केवल शहर व प्रदेश की प्रतिभाओं के बीच प्रतिस्पर्धा होती हैं, बल्कि उन्हें लंबी टेªनिंग देने के साथ किसी भी बडे मंच तक पहुंचने के तमाम गुर सिखाए जाते हैं। जिसका फल हैं कि इस मंच से निकली प्रतिभाएं प्रदेश और देश में धूम मचा रही हैं और इसी सार्थक उद्देश्य को लेकर इस बार भी प्रयास किए जा रहे हैं।
संपूर्ण आॅडीशन राउंड में उपस्थित
पूरे आॅडीशन राउंड को सफल बनाने में समिति के सुनील गौतम, कैलाश शैलार, दिनेश प्यासी, राजीव खोसला, सौरभ दुबे, गणेश अग्रवाल, नमन खोसला, डाॅ मयंक प्यासी, दीपक श्रीवास्तव, सुरेन्द्र ठाकुर, अंकित बसेडिया, अरूण दुबे, शुभम् दुबे, कार्तिक शैलार, दिलीप सिंह चैहान, पवन खरारे, सलामत खान, सौरभ सिंह परिहार, आशुतोष गौतम, इरफान सिद्दकी सहित मशहूर फोटो ग्राफर वीरेन्द्र विश्वकर्मा बीआर, लकी नामदेव पीएस, पंकज जडिया, राजेश कुशवाहा सहित बडी संख्या में समिति सहित अन्य गणमान्य लोगो का सराहनीय योगदान रहा।
[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।