जनसुनवाई में छात्राओं का इंसाफ: छेडख़ानी करने वाले प्रोफेसर को कॉलेज में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
रायपुर : राजधानी के गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को बिना किसी परवाह के काननू अपने हाथों में लेकर छेडख़ानी करने वाले प्रोफेसर को दौड़ा-दौड़कर पीटा। वहीं पुलिस तमाशा देखती रही। छात्राएं यहीं तक नहीं रुकीं। उन्होंने जूते-चप्पलों से प्रोफेसर की पिटाई कर जूतों की माला भी पहचाई। जान बचाने प्रोफेसर ने क्लास में छुपकर शरण ली। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
बता दें कि कुछ सप्ताह पहले ही आरोपी प्रोफेसर ने छात्राओं के साथ अश्लील हरकत और छेडख़ानी की थी। छात्राओं के विरोध नहीं करने से प्रोफेसर की यह हरकत बढ़ती जा रही थी। इसे लेकर छात्राएं लंबे समय से परेशान थीं। इसी संबंध में मंगलवार को जनसुनवाई बुलाई गई थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थी। इसके बावजूद छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रोफेसर को कॉलेज परिसर में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
विरोध में फोड़ी थी चूडिय़ां
इसके पहले सोमवार को छात्राओं ने कॉलेज परिसर में अपने हाथों की चूड़ी फोड़कर विरोध-प्रदर्शन किया। आरोपी प्रोफेसर के पुतले पर कालिख पोतकर प्रशासन से गिरफ्तार करने की मांग की। छात्राओं के इस विरोध-प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की युवा इकाई जोगी कांग्रेस युवा विंग ने भी साथ दिया था। कॉलेज की छात्राएं आक्रोश में पुतले को चूते-चप्पलों से भी पिटाई की थी । इस दौरान पुलिस-छात्राओं के बीच झूमाझटकी भी हुई थी।
राजधानी के गल्र्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को बिना किसी परवाह के काननू अपने हाथों में लेकर छेडख़ानी करने वाले प्रोफेसर को दौड़ा-दौड़कर पीटा। वहीं पुलिस तमाशा देखती रही।
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]
www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।