न्यूयॉर्क। इस आईफा 2017 का आयोजन न्यूयॉर्क में हुआ है। इस समारोह में कई बॉलीवुड सिलेब्स अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने पर और परफॉर्म करने के लिए पहुंचे है। अनील कपूर की बेटी सोनम कपूर स्टारर फिल्म नीरजा को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। वहीं फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए आलिया भट्ट और शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। आईफा अवॉडर््स में फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टारी के लिए अनुपम खेर को बेस्ट सपोर्टिग एक्सर का अवॉड दिया गया। अभिनेत्री शबाना आजमी को फिल्म नीरजा के लिए बेस्ट सपोर्टिंग फिमेल एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया।
एआर रहमान को संगीत में उनके 25 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। एक्ट्रेस दिशा पाटनी को फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के लिए मिला बेस्ट फीमेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड। इसके अलावा बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड दिलजीत दोसाझं के नाम रहा। आपको बता दें कि दिलजीत फिल्म उड़ता पंजाब में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आए थे।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू वुमेन ऑफ द ईयर बनीं। आलिया भट्ट को स्टाइल आईकन अवॉर्ड मिला है।
– बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड फिल्म उड़ता पंजाब के लिए कनिका कपूर को फिल्म एयरलिफ्ट के लिए तुलसी कुमार को मिला।
– एक्टर जिम सरभ को फिल्म नीरजा के लिए बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल का अवॉर्ड मिला है।
– एक्टर वरुण धवन को फिल्म ढिशूम के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवॉर्ड मिला है।
– बेस्ट गीतकार का अवॉर्ड अमिताभ भट्टाचार्या को फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के गाने चन्ना मेरेया को मिला है।
– बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के लिए प्रीतम को मिला है।
– बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड ऐ दिल है मुश्किल के लिए अमित मिश्रा को दिया गया है।
[डायरेक्टर- शैलेष दुबे]www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।