Breaking News

बढ़ते अपराध ने दिलाया रायपुर को एसपी क्राइम।

वीआईपी मूवमेंट में व्यस्त जिले की पुलिसिंग में बदलाव की उम्मीद

रायपुर: राजधानी रायपुर समेत जिलेभर में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए एसपी क्राइम की आखिरकार पदस्थापना कर दी गई। दो साल पहले पुलिस मुख्यालय में यह प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसे अब जाकर हरी झंडी मिली। मंगलवार को जारी पदस्थापना आदेश में रायपुर में लंबे समय से सेवाएं दे रहे एडिशनल एसपी क्राइम अजातशत्रु बहादुर सिंह को पदोन्नात कर एसपी क्राइम बनाया गया है। पुलिस के आला अफसर गृह व पुलिस विभाग के इस फैसले को सही मान रहे हैं। उनका कहना है कि राजधानी होने की वजह से रायपुर में अपराध का ग्राफ में साल दर साल बढ़ रहा है। बाहरी गिरोहों के मूवमेंट साथ ही कई ऐसे संगीन वारदातें हुई हैं जिनकी तफ्तीश करना और उलझी हुई गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। अब एसपी क्राइम की पदस्थापना होने से काफी हद तक अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।

रायपुर में एसपी क्राइम का पद सृजित करने के फैसले को लेकर चल रही तरह-तरह की चर्चाओं के बीच नईदुनिया ने पुलिस के कई वरिष्ठ अफसरों से बात की। अफसरों का कहना है कि जिस तरह से लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, बाहरी गिरोह की आमद-रफ्त तेज हुई है। ऐसे हालात में जिले में एसपी क्राइम की पदस्थापना अपराध की रोकथाम करने में काफी अहम साबित होगी।

यह होगा फायदा

राजधानी होने के कारण यहां हमेशा वीआईपी मूवमेंट में ही जिला बल का अमला व्यस्त रहता है। अफसरों का कहना है कि इसकी वजह से पुलिस थानों में दर्ज अपराधों की विवेचना, फरार अरोपियों की धरपकड़ समय पर नहीं हो पाती। लिहाजा अब एसपी क्राइम की स्वतंत्र पदस्थापना होने से लंबित अपराध की विवेचना में तेजी आएगी। इसके साथ ही बाहरी गिरोह की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी।

बड़ा जिला इसलिए अपग्रेड हुआ पद

पुलिस अफसरों के मुताबिक राजधानी होने के साथ रायपुर जिला अन्य जिलों की तुलना में बड़ा जिला है। सालों से रायपुर में एडिशनल एसपी क्राइम की पदस्थापना है वहीं दुर्ग, बिलासपुर जिले में डीएसपी क्राइम पदस्थ है। लिहाजा रायपुर के पद को अपग्रेड करके एसपी की पदस्थापना की गई है।

यह होगी चुनौती

  1. आउटर के रास्तों से जिले में बाहरी गैंग का प्रवेश।
  2. गांजा तस्करी के बढ़ते मामलों के साथ मानव तस्करी को सीमा क्षेत्र पर रोकना।
  3. खनिज संपदा के अवैध कारोबार की लगातार शिकायतें बढ़ रही हैं।
  4. पेशेवर गिरोह शहर में वारदात करने के बाद हाइवे के रास्ते से दूसरी सीमा में आसानी से प्रवेश कर रहे।
  5. हथियार तस्करी के मामले पांच सालों से लगातार बढ़ रहे। हाथ लगे केवल खरीदार, हथियार तस्कर तक नहीं पहुंच पाई पुलिस।
  6. रायपुर जिले में दो साल के भीतर शूट आउट के 14 मामले सामने आए, अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खाली।
  7. ऑनलाइन ठगी, एटीएम फ्रॉड, चेन स्नैचिंग, लूट, उठाईगिरी, फर्जी पुलिस बनकर ठगी।
  8. छछानपैरी हत्याकांड, सेरीखेड़ी, पगारिया फॉर्म हाउस गोलीकांड, पंकज बोथरा शूट आउट, भनपुरी में शराब दुकान के मैनेजर से लाखों रुपए लूटकर गोली दागने के मामले अब तक अनसुलझे।

जिले में एसपी क्राइम की पदस्थापना होने से निश्चित रूप से इसका फायदा पुलिसिंग को चुस्त-दुरुस्त करने में मिलेगा। अनुभवी और वरिष्ठ अफसर की पदस्थापना होने से अपराध पर अंकुश लगाने में आसानी होगी।

डॉ. संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर

 

[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]

[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]

TRUSTED SOURCE FOR NEWS

अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|

नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]

Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।

About WFWJ

Check Also

यहां भगवान शिव नहीं,काल भैरव का होता है मदिरा से अभिषेक।

यहां भगवान शिव की नहीं बल्कि काल भैरव का होता है मदिरा से अभिषेक रायपुर: यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *