रायपुर: अवगत होकि सोमवार हुये अमरनाथ यात्रा के दौरान आतँकी हमले पर शिवसेना छ.ग. ने आतँकवाद के विरोध मे प्रदेश भर मे जगह जगह पर प्रदर्शन करने की भूमिका बनायी है।
ज्ञात हो कि कुछ वर्ष पहले भी ऐसे ही एक घटना पर हिन्दू ह्रदय सम्राट-शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे जी ने भी आतँकी हमले के विरोध मे अपना बयान दर्ज कराया था तब भी सरकार द्वारा आतँकवाद पर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई थी और अब भी सरकार चुप है जिसके लिए एक बार फिर शिवसेना ने सामने आकर आतँकियो को मुँह तोड जबाब देने का एवँ सरकार को होश मे लाने का ठाना है।
इसी क्रम मे राजधानी रायपुर मे मंगलवार शाम 5 बजे पुतला जलाया गया।
पुतला दहन करने वालो मे मुख्य रूप से रेशम जांगड़े , H N सिंग, सन्नी देशमुख, राहुल सोनवानी , अनीश ठाकुर , आशीष परेड़ा, प्रशान्त शर्मा , दीपा वर्मा, आशीष ठाकुर, शिव लिमजे, बल्लू जांगड़े, संतोष मार्कण्डेय, मुरारी सोनी, आलोक पाल, दीपा वर्मा, नीलकंठ साहू, हेमराज पाटले एव अन्य सैकोडो शिवसैनिक उपस्थित थे।
[संवाददाता@प्रियंका शुक्ला]TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।