नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर कहा कि इन वर्षों में ठोस कदम उठा गए हैं जिन्होंने लोगों के जीवन को ‘बदल’ दिया . उन्होंने 2014 और आज के समय के बीच तुलना के लिए विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित आंकड़े रखे.
नरेंद्रमोदी ऐप्प पर एक सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के प्रदर्शन के बारे में नरेंद्रमोदी ऐप्प पर एक सर्वेक्षण में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित किया . मोदी ने ट्वीट किया, ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है.’ प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पिछले तीन साल में ठोस कदम उठाए गए हैं जिनसे लोगों के जीवन में बदलाव आया है.’ ट्वीट के साथ उन्होंने कृषि, मोबाइल बैंकिंग, टेली डेंसिटी, महिला सशक्तीकरण, ‘मेक इन इंडिया’, पर्यटन, विद्युतीकरण, सौर उर्जा तथा एलईडी बल्बों के वितरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित ग्राफिक्स भी पोस्ट किए .
ग्राफिक के जरिए उपलब्धियों का खांका
‘मेक इन इंडिया’ का उल्लेख करते हुए ग्राफिक में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्षेत्र में निवेश में ‘व्यापक बढ़ोतरी’ हुई है . ग्राफिक के अनुसार इस क्षेत्र में निवेश 2013-14 के 11,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,43,000 करोड़ रुपये हो गया है . ‘विकासशील देश के लिए डिजिटल इंडिया’ शीषर्क के तहत ग्राफिक में कहा गया है कि ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क वर्ष 2013-14 के 358 किलोमीटर से बढ़कर 2,05,404 किलोमीटर हो गया है . पर्यटन क्षेत्र के बारे में ग्राफिक में कहा गया है कि भारत ने ‘तीव्र उन्नति’ देखी है.
यात्रा एवं पर्यटन रैंकिंग में भारत 2014 के 65वें पायदान से बढ़कर 40वें पायदान पर
ग्राफिक के अनुसार डब्ल्यूईएफ की यात्रा एवं पर्यटन रैंकिंग में भारत 2014 के 65वें पायदान से बढ़कर 40वें पायदान पर आ गया है . मार्च 2014 के 2661 मेगावाट के मुकाबले सौर उर्जा की स्थापित क्षमता अब 122777 मेगावाट है . सर्वेक्षण में जनता को शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हुए मोदी ने दो सवाल रखे..‘सरकार के बारे में आप क्या महसूस करते हैं? हमने कहां अच्छा किया है और कहां बेहतर कर सकते हैं?’ |