नई दिल्ली: ‘बाहुबली-2’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. भारतीय सिनेमा की अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में सबसे टॉप पर है. इस फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की केमिस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
‘बाहुबली-2’ में प्रभास (बाहुबली) और अनुष्का शेट्टी यानि देवसेना रोमांस करते दिखाई दिए. इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी और भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
फिल्म रुद्रमादेवी के इस गाने में राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी के बीच रोमांस फिल्माया गया है. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो 13वीं सदी में काकतीय वंश की रानी रुद्रमा देवी के जीवन पर आधारित है. इस वायरल वीडियो को यूट्युब पर अब तक दस लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.