मण्डला: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मण्डला जिले से 85 यात्रियों का जत्था द्वारका तीर्थ दर्शन के लिये 30 जून 2017 को जायेगा। योजना के तहत 85 यात्रियों की द्वारका यात्रा हेतु रेल में बर्थ स्वीकृत की गई है। यह यात्रा 30 जून 2017 से प्रारंभ होकर 5 जुलाई 2017 को संपन्न होगी। इस यात्रा हेतु आवेदन 16 जून 2017 तक कर सकते है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना केवल म.प्र. के निवासियों के लिये लागू की गई है जिसमें 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति लाभ ले सकते हैं। हितग्राही आयकर दाता नहीं होना चाहिए। विभिन्न तीर्थ स्थानों में से किसी एक स्थान की यात्रा सुलभ कराने हेतु मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना परिकल्पिक की गई है। कोई भी व्यक्ति जीवनकाल में एक बार ही योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है। जो व्यक्ति पूर्व में इस योजना का लाभ प्राप्त कर चुके है अथवा इस योजना के अंतर्गत किसी भी एक तीर्थ स्थान में जा चुके हैं वे दोबारा आवेदन पत्र न करें अन्यथा नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जावेगी।