जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भक्तों तीर्थों का जल घर बैठे उपलब्ध कराने के लिए शुरू गई गंगाजल योजना के तहत गंगाजल की विक्री डाकघर में शुरू हो गई है। शासन द्वारा 200 एमएल गंगाजल की बोतल 15 रू में उपलब्ध करार्ई जा रही है वहीं 500 एमएल बोतल 22 रूपए में उपलब्ध है। डाकघर प्रबंधन ने वासियों से अपील की है कि तीर्थों का पवित्र डाकघर के काउन्टर न बर 3 पर सुबह 10 बजे से ले दोपहर 3 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। खास बात यह हैै कि डाकघर द्वारा पवित्र गंगा किसी कंपनी से नहीं खरीदा जाता है। डाकघर ऋषिकेश में अपना ही प्लांट स्थापित किया है। पैकिंग डाकघर के कर्मचारियों द्वारा स्वयं पैकिंग जाती है और जल को पूरे देश में डाकघर के माध्यम विक्रय किया जाता है।
Tags स्टार भास्कर
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …