12 CRPF जवानों की मौत पर गरमायेगा सदन ! सरकार दे सकती है वक्तव्य
सीआरपीएफ के 12 जवानों की शहादत पर कल विधानसभा गरमायेगा। कल चार दिन की छुट्टी के बाद शुरू हो रहे विधानसभा में कांग्रेस नक्सल के मुद्दे पर स्थगन लाने की तैयारी में है। कांग्रेस इस तैयारी में है.. कि अगर उनका स्थगन अग्राह्य कर दिया जाता है.. तो फिर किसी अन्य मुद्दे पर नक्सल के मुद्दे पर चर्चा करायी जाये। हालांकि इसी बीच सरकार जरूर किरकिरी से बचने के लिए नक्सली घटना को लेकर विधानसभा में खुद से अपना वक्तव्य दे सकती है। सरकार को इसमें ज्यादा दिक्कत भी नहीं.. क्योंकि लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कल ही बयान दिया था.. और नक्सलवाद के मुद्दे पर आत्मचिंतन की जरूरत बतायी थी। ऐसे में कल गृहमंत्री रामसेवक पैकरा की तरफ से वक्तव्य आ सकता है। हालांकि घटना के पीछे चूक की बात सामने आने के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेर सकती है। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के मुताबिक सुकमा में जो कुछ हुआ वो बेहद दुखद है.. लिहाजा सरकार से इस मामले में विपक्ष जरूर जवाब मांगेगा। कल से विधानसभा में विभागों के कटौती मांगों पर भी चर्चा की जायेगी…लिहाजा कल कांग्रेस के रूख पर काफी हद तक सदन की कार्यवाही निर्भर होगी।