होली त्यौहार की भाईदूज मुलाकात में बंदियों को सामग्री देने पर प्रतिबंध
जबलपुर: होली त्यौहार के भाईदूज के अवसर पर जेल में परिरूद्ध बंदियों के परिवारजन से मिलने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत बंदियों की माताओं एवं बहनों को विशेष मुलाकात पूर्व कई वर्षों से दी जा रही है । अब मुलाकात के समय सामग्री देना प्रतिबंधित रहेगा ।
जेल अधीक्षक नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय जेल जबलपुर ने बताया कि वर्तमान में जेल की घटनाओं को देखते हुए जेल मुख्यालय द्वारा बंदियों को मुलाकात में अथवा निजी स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली सामग्री के जेल प्रवेश पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाए जाने से बंदियों को मुलाकात में किसी भी प्रकार की सामग्री नहीं दी जा रही है । सामग्री पर प्रतिबंध लगाये जाने से 14 मार्च को होली की भाईदूज के अवसर पर मुलाकात में किसी भी प्रकार की खाद्य एवं अन्य सामग्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी प्रकार की सामग्री बंदी को नहीं दी जावेगी ।