इंदौर 8 मार्च . इंदौर की चोइथराम सब्जी
मंडी में बुधवार दोपहर गैस टंकी में हुये विस्फोट में
तीन व्यक्ति बुरी तरह से घाल हुए है .जिन्हें निजी
अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ये विस्फोट एक फल
दुकान में दोपहर में हुए धमाके के बाद पूरे क्षेत्र में
अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वहां मौजूद तीन
लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें पास ही के एक
निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हादसे की जानकारी लगते ही विधायक जीतू पटवारी
भी मौक़े पर पहुंचे और घायलों को ऑटो की मदद से
अस्पताल भेजा।
Check Also
14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।
स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …