सर्व युवा शक्ती भारत की राष्ट्रीय स्तरीय सार्वजनिक बैठक
स्टार भास्कर डेस्क: सर्व युवा शक्ति भारत (सर्व जातीय संगठन) की सार्वजनिक बैठक 05 नवम्बर 2017 को बी-17, जीवन बिहार ,शास्त्री नगर, नियर रजापुर फाटक गाज़ियाबाद में होगी बैठक के नेतृत्वकर्ता और सम्बोधित करता सर्व युवा शक्ति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संस्थापक श्री आकाश पण्डित जी होंगे इस बैठक मे देश के कई राज्य से आए युवाओ को राज्य प्रमुख और जिला प्रमुख पदो का दायितव दिया जायगा और नियुक्ति पत्र वितरण किया जायगा और उनके कार्य के बारे मे उन्हे अवगत कराया जायगा बैठक मै कई मुद्दो पर विशेष चर्चा की जायगी।
[तीरथ पनिका@रिपोर्टर – अनूपपुर]