Breaking News

12 हजार करोड़ रुपए के रोड प्रोजेक्ट की शुरुआत

देहरादन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह
करीब 12 बजे एयरफोर्स के विमान से
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच गए। एयरपोर्ट
पर राज्यपाल केके पाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का स्वागत किया। इस दौरान
एयरपोर्ट पर भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल व
डीजीपी एमए गणपति भी मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से आधे घंटे में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी परेड ग्राउंड में बनाए गए समारोह
स्थल पर पहुंचेंगे। उत्तराखंड के विकास के
लिए डबल इंजन वाली सरकार चाहिए। अटल
बिहारी वाजपेयी ने हमें उत्तराखंड दिया।
लेकिन, ये खाई में गिरा है। इसे लोगों ने
बर्बाद करके रखा है। उत्तराखंड को
मुसीबतों से बाहर निकालना है। इसके लिए
डबल इंजनों की आवश्यकता है। एक दिल्ली
और दूसरा दिल्ली वाला। 2017 में आप
डबल इंजन लगा दीजिए। देश को कालेधन
और कालेमन ने बर्बाद किया है, कालाधन
और कालामन दोनों जाना चाहिए। चोरों के
सरदारों पर वार कर रहा हूं, 500 और
1000 के नोट बंद करके अच्छे-अच्छे के
पोल खोल दिया। बेइमानों की आदत जाती
नहीं है। बेइमान पिछले रास्ते से नोट बदलने
में लग गए। लेकिन, मुझे पूरी जानकारी है कि
वे क्या करेंगे। सबके पसीने छूट रहे हैं। ये
सफाई अभियान है। देशवासी मेरे साथ है,
इसलिए मैं ये लड़ाई लड़ रहा हूं। सवा सौ
करोड़ लोगों का रक्षाकवच लेकर बैठा हूं।
कांग्रेस की मीटिंग में 12 सिलेंडर की जगह
9 सिलेंडर का वादा किया गया था। हमारी
सरकार ने देश की गरीबी रेखा के नीचे पांच
करोड़ लोगों को तीन साल के भीतर गैस का
कनेक्शन दे सकता है। 6 हजार गांवों में
बिजली पहुंचाने का लक्ष्य। क्या बिजली
अमीरों के लिए पहुंच रही है क्या? 18 हजार
गांवों ने कभी बिजली नहीं देखी थी। मैंने
हजार दिनों में वादा पूरा करने का निर्णय
लिया है। पहाड़ का पानी और पहाड़ की
जवानी कभी काम में नहीं आती, मैंने इस
कहावत को बदलने का निर्णय लिया है। ऐसा
उत्तराखंड बनाएंगे कि यहां के जवानों को
हिमालय छोड़कर शहरों की गंदी गलियों में
जीने के लिए मजबूर न होना पड़े। उत्तराखंड
विकास के लिए इंतजार नहीं करना चाहता। ये
योजना केदारनाथ हादसे में शिकार हुए लोगों
के तर्पण है। चार धाम यात्रा उत्तराखंड के
लोगों को रोजी-रोटी देगी। इस प्रकल्प से
बच्चे अपने माता पिता को चार धाम यात्रा
करा सकेंगे। इस शिलान्यास से हर देशवासी
को संतोष। इस परियोजना से हर शख्स को
फायदा। परियोजना से बद्रिनाथ-केदारनाथ
आने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इससे
पहले किसी सरकार ने चार धाम यात्रा के
बारे में नहीं सोचा।चारधाम यात्रा को लेकर
बना ये प्रकल्प मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा
नहीं।

About WFWJ

Check Also

चीतों के नामकरण को लेकर PM मोदी ने लोगों से मांगे सुझाव- जानें मन की बात में क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम के जरिए लोगों तक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *