नागपंचमी के पावन पर्व को लेकर राघुनाथ धाम बैठक संपन्न।
दमोह। श्रावण मास नागपंचमी पावन पर्व को लेकर एक आवश्यक बैठक का आयोजन दद्दा दरबार संत सीताराम दास दद्दा की तपस्या स्थली सुरक्षित भूमि देव राम लक्ष्मण जानकी हनुमान रघुनाथ धाम जटाशंकर मुक्ति धाम पर आयोजित की गई। बद्रीनाथ से पधारे बाबा राधवगिरी की आगवानी आश्रम के पुजारी प्रभारी दद्दा शिष्यों द्वारा की गई। बाबा राधवगिरी ने आश्रम परिसर का निरीक्षण करते हुए 11 करोड़ शिवलिंग निर्माण स्थल पर पंडित राममनोहर उपाध्याय रम्मू महाराज से मुलाकात करते हुए ऐतेहासिक आयोजन से संपूर्ण राष्ट्र को जोड़ने में महाराज श्री को साधुवाद देते हुए। मंदिर न्यास की बैठक में अध्यक्षता करते हुए संत राघवगिरी ने बताया कि संस्कारधानी की पुण्य सलिला माॅ नर्मदा के दक्षिणतट तिलवारा घाट दद्दा दिव्य समाधि स्थल मां नर्मदा मार्कण्डेय धाम समुचे भारत में श्रद्धा व आस्था का केन्द्र हैं स्कंद पुराण में वर्णित यह तपों भूमि समुचे भारत में नासिक की तर्ज पर कालसर्प दोष निवारण व शांति पूजन का केन्द्र हैं भगवान महाकाल को अतिशय प्रिय श्रावण मास में युक्त तपो भूमि पर श्रंखालाबद्ध दिशाओं में दक्षिण को काल को दिशा माना गया हैं। नर्मदा के दक्षिण तट पर स्थापित यह तपो भूमि सर्पो नागों जैसे जीवों का बसेंरा रहा हैं मां नर्मदा मार्कडेय धाम पुराणों में वर्णित अक्ष्य वटवृक्ष भगवान मार्कडेयश्वर महादेव व नागवश यंक्ष की स्थापना के चलते लोगों के समस्त गृह जनित दोषों को सहस ही शांति प्रदान करता हैं श्रावण मास से नागपंचमी महापर्व तक नागपंश यंत्र का अभिषेक वैदिक वाहमण के द्वारा किया जाता हैं दिनांक 28 जुलाई 2017 नागपंचमी पर्व पर कालसर्प शांति निमितार्थ नागपाश यक्ष का महाअभिषेक प्रातः से ही किया जायेगा। जिससे देश के कौने कौने से बड़ी मात्रा में श्रृद्धालुओं की उपस्थिति होगी। दद्दा चरण अनुरागी श्रीश्री विचित्र महाराज के कुशल मार्गदर्शन में नागपंचमी विशेष पर्व पर नासिका की तर्ज पर कालसर्व दोष शांति निवारण भव्य अनुष्ठान किया जाता हें उस तर्ज पर आज दद्दा साधना स्थली में पंडित राममनोहर उपाध्याय के परम सानिध्य स्नेह में विविध सामाजिक धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं।
प्रकाश नंद महाराज कहां नंदिया में सात नंदियों को पवित्र माना गया हैं इनमें पवित्र मां नर्मदा को माना जाता हैं। जिसका प्रत्येक ककंड़ स्वंय शंकर हैं। कुछ कियाएं ऐसी होती हैं जिनके लिए श्मशान को सिद्ध माना जाता हैं यह गृहदोष की पूजा हैं व जातक को संतान बाधा व्यापार बाधा विवाह बाधा आदि कष्टो से पीड़ा करती हैं उक्त विषय पर प्रकाश डालते हुए। बताया कि इसकी शांति बाहमण गुरू के द्वारा ही संपन्न की जानी चाहिए यह पूजन किसी सपेरे या अनबिग्य कर्मकाण्डी व लपेट के साधुओं के द्वारा संपन्न नही कराना चाहिए क्योकि किसी भी पूजन में जप तप व दान की विशेष महत्व होता हैं अपात्र व्यक्ति के द्वारा की गई शांति सुन्दर से पकवान में विष का कार्य करती हें नागपंचमी महापर्व पर उक्त महापूजन की तैयारी दद्दा मुख्य समाधि स्थल संस्कार धानी में तैयारियों जोरो पर की जाती हैं जिन भी जातकों को दोष शांति करानी हैं असुविधा से बचने के लिए आश्रम रधुनाथ धाम जटांशकर से भी मुख्य समाधि स्थल नर्मदा मार्कण्डेय धाम दक्षिण तट तिलवारा आश्रम पहुचने के लिए उचित मार्ग दर्शन व पहुंचने की व्यवस्था मंदिर प्रबंध कमेटी दमोह द्वारा की गई हें बैठक का आभार अतिथि अध्यक्ष संत राघवगिरी महाराज का पंडित अनूप दबे द्वारा किया गया हैं। सभी बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों दद्दा शिष्य मंडल का धन्यावाद का आभार पंडित अपून दबे द्वारा किया गया।
[संवाददाता@अनुराग गौतम दमोह ]
[www.starbhaskar.com स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।]
TRUSTED SOURCE FOR NEWS
अब अखबार नहीं डिजिटल अखबार पढ़िए’स्टार भास्कर” के साथ यह ताजा सामाचारों का एक डिजिटल माध्यम है जो जनता को सच्चाई देने में समाचारों का एक विश्वसनीय स्रोत बनने का प्रयास है। हमारे दर्शकों के पास समाचार पर टिप्पणी करने और अन्य पाठकों के साथ अपनी स्वतंत्र राय साझा करने का अंतिम अधिकार है हमारी वेबसाइट ब्राउज़ करें और आप की खबर (आज की ताजा खबर) की जाँच करें, साथ ही आपको मिलेगा आपकी खबर के एक्सपर्ट्स की टीम खबरों की तह तक जाने का प्रयास करती है और कोशिस करती है कि सही विश्लेषण के साथ खबर को परोसा जाए जिसमे वीडियो और चित्र की भी प्रमंकिता हो । इसके लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें और भारत में कुछ भी नया घटनाक्रम को घटित होने पर अपने को रखें अपडेट|
नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल- starbhaskarnews@gmail.com]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।