स्टार भास्कर डेस्क/ जबलपुर@ वीर बजरंगबली का जन्मोत्सव समारोह कटरा वाले हनुमान मंदिर में धर्म मय माहौल में भक्तजनों एवं श्री गोविंदगंज रामलीला समिति के द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाल कर मनाया गया । सभी सनातनी धर्मावलंबियों ने छोटा फुहारा, कोतवाली, कमानिया, खोवा मंडी, पांडे चौक, तमर हाई से झांकियों एवं बैंड दलों के साथ पुनः कटरा वाले हनुमान मंदिर में शोभा यात्रा को पूर्ण किया।
शोभायात्रा में श्री गोविंदगंज रामलीला समिति अध्यक्ष अनिल तिवारी, राजेश पाठक, मंगू भाई गोयल, चप्पू भाई गुप्ता, अजय तिवारी, आलोक ओंकार तिवारी, आदित्य तिवारी, मनीष पाठक, अनूप तिवारी, लालू भाई, आस्तिक तिवारी, आयुष तिवारी समेत अनेक धर्मावलंबी सम्मिलित हुए।
यात्रा के समापन पर मंदिर प्रांगण में सभी भक्त जनों एवं राहगीरों को प्रसाद का वितरण भी किया गया।