जबलपुर:- लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने आज शासकीय एमएलबी स्कूल पहुंचकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर छात्राओं को एलबेण्डाजोल कृमिनाशक टैबलेट खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री जैन ने इस बात पर जोर दिया कि एक से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए एलबेण्डाजोल टैबलेट की एक गोली चबाकर सेवन करना अत्यन्त आवश्यक है। इससे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास में किसी प्रकार के अवरोध की संभावना को निर्मूल किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कृमि मुक्ति अभियान के तहत जिले के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त तथा निजी स्कूलों, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों,आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में निर्धारित आयु-समूह के बच्चों को कृमिनाशक दवा जरूरी तौर पर खिलाई जाए। इस काम में महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग भी प्राप्त किया जाए। श्री जैन ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि निर्धारित आयु-वर्ग का कोई बच्चा दवा से वंचित न रहे।
उल्लेखनीय है कि दवा खाने से छूट जाने वाले बच्चों को 15 फरवरी को मॉप अप राउण्ड के दौरान दवा खिलाई जाएगी। जबलपुर में कुल 5 लाख 95 हजार 789 बच्चों को कृमिनाशक दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभियान के शुभारंभ के मौके पर डॉ सतीश उपाध्याय डीआईओ, डॉ अरविंद नगरिया डीएचओ, डॉ प्रदीप अग्रवाल डीएचओ, शारदा सिंह डीपीएम, संदीप नामदेव एपीएम, मेघन सिंह डीसी कृमि रोग तथा अजय कुरील मीडिया प्रभारी मौजूद थे। इस दौरान की स्कूल की प्राचार्य प्रभा मिश्रा, समिता जग्गी तथा शिक्षकगण और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
आप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333] Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।