मीडिया द्वारा सोनाम की गलत एंगल से ली गयी
फोटोज छापने पर सोनम का गुस्सा कम होने का नाम भी
नहीं ले रहा है. वह बार-बार यही कह रही है कि उस
समय मैंने कुछ काम की बातें भी की थी लेकिन उस पर
तो किसी प्रेस ने नहीं लिखा.
हाल ही में सोनम कपूर ने एक इंटरव्यू में यह भी
बताया की यहाँ पर लोगो की सोच यही से पता चल
जाती है कि उन्होंने मेरी बातों पर नहीं बल्कि कपडे और
बॉडी पर नजर डाली है. क्या यह सही है. मई अपनी
मर्ज़ी के ही कपडे पहनूँगी जिसे जो समझना है समझ ले
और मुझे गर्व है मेरी बॉडी पर.
इतना ही नहीं आखिर में सोनम ने उनकी लाइफ का एक
बड़ा खुलासा भी कर ही दिया. सोनम ने बताया कि एक
बार जब वह थिएटर में थी तब अँधेरे में उन्हें किसी ने
गलत जगह पर छुआ था. अँधेरा होने के कारण वे उसका
चेहरा नहीं देख पायी. और किसी ने उनकी बात पर
ध्यान नहीं दिया. उस समय वे सिर्फ 13 साल कि ही
थी.
Check Also
फिल्म की पहली स्पेशल स्क्रीनिंग भारतीय सशस्त्र बलों के लिए:सचिन तेंदुलकर
नई दिल्ली : आमतौर पर भारत में फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग बॉलीवुड सितारों या सेलिब्रिटीज …