जबलपुर: अपर जिला दण्डाधिकारी छोटे सिंह ने स्कूल के छात्रों के लिए फर्जी प्रकाशकों की पुस्तकें प्रावधानित करने के आरोप में रिमझा स्थित सेंट एलायसिस स्कूल के प्राचार्य को नोटिस जारी किया है ।
श्री सिंह ने नोटिस में स्कूल द्वारा पाठ¬क्रम में प्रस्तावित पथिक प्रकाशन, आयुष्मान प्रकाशन और इन्दुहा प्रकाशन की पुस्तकों का उल्लेख करते हुए कहा है कि गोपनीय सूचना पर की गई जाँच में यह पाया गया है कि वास्तव में इन नामों का कोई प्रकाशक है ही नहीं । अपर जिला दण्डाधिकारी ने नोटिस में कहा है कि यह कृत्य कुछेक व्यक्तियों का सिंडिकेट बनाकर और एक निश्चित बुक सेलर से मिलीभगत कर पुस्तकों पर इन फर्जी प्रकाशकों की सील लगाकर अभिभावकों से पैसा एेंठने के कार्य में संलिप्त होने की ओर इंगित करता है ।
अपर जिला दण्डाधिकारी ने सेंट एलायसिस स्कूल के प्राचार्य को तीन दिन के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने नोटिस में प्राचार्य को चेतावनी देते हुए कहा है कि क्यों न उनके तथा उनके साथ संलग्न सिंडिकेट के विरूद्ध सुसंगत दण्डात्मक धाराओं के तहत पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाये ।
[डायरेक्टर-शैलेष दुबे] [नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तोआप हमें भेजिए। ईमेल-
starbhaskarnews@gmail.com
या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को
बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या
अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई
कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो
वह starbhaskarnews@gmail.com
पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य
के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके
या हटाया जा सके।