शराब किस तरह दिमाग
खराब कर देती है, उस
का एक नमूना दिल्ली में
मिला, जहां एक आदमी
ने मायके गई पत्नी के
यहां पहुंच कर लोहे की
छड़ से पहले सास को
मारा, फिर वहीं रह रहे
अपने 2 बच्चों को मारा
और उस के बाद
बीचबचाव करने आए
ससुर को मार डाला और
साले को घायल कर
दिया. शराब की जरूरत
इस कदर पागल कर देती
है कि उस आदमी ने
अपने पत्नी के मातापिता
व अपने ही बच्चों की
हत्या कर अपने लिए
जीवनभर जेल में जगह
का पक्का इंतजाम कर
दिया.
ऐसी शराब को मध्य
प्रदेश के मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह
चौहान यदि बंद करना
चाह रहे हैं, तो गलत
क्या है? यह शराब का
नशा ही है, जो देश में हर
साल सड़क दुर्घटनाओं
में हजारों को मरवाता है.
शराब पी कर होने वाले
झगड़ों की गिनती ही नहीं
की जा सकती. शराबी
पति से मार खाई
बीवियों की गिनती तो
करोड़ों में होगी. शराब
पर रोक लगाना आसान
नहीं है, पर हमेशा से
राजा, ठाकुर, सरकारें
जानती हैं कि शराब पिला
कर मोटा कर भी वसूला
जा सकता है और
बिगड़ैल लोगों को दुश्मन
से भिड़ने के लिए भेजा
जा सकता है. हर देश की
सेना में गोलीबारूद के
साथसाथ शराब भी होती
थी, ताकि सामने से
आती गोलियों से डर न
लगे और शराब के नशे में
अपनी जान दे डाली
जाए. हमारे देश के
राजपूत जब लड़ने जाते
थे, तो अपने साथ शराब
जैसी ही नशीली अफीम
ले जाते थे, ताकि शत्रु
के वार का दर्द न हो.
पर इस से उन में सोचने
की ताकत कम हो जाती
थी और लड़ाई कैसे
जीतनी है, वे भूल जाते
थे और अपनों पर ही वार
करने लगते थे, जैसे
दिल्ली के इस शराबी
पति ने अपनी पत्नी के
घर वालों और अपने
बच्चों पर किया.
अफसोस यह है कि
सरकारों ने पहले युद्धों
में नशे का इस्तेमाल
किया और अब पैसा
कमाने के लिए कर रही
हैं. देश की सब राज्य
सरकारें शराब की नदियां
बहा रही हैं, क्योंकि जो
टैक्स की खेती शराब से
होती है, वह किसी और
से नहीं. अरविंद
केजरीवाल की हिम्मत
भी नहीं हो रही कि वे
शराबबंदी कर सकें,
ताकि दिल्ली शहर में
सड़क दुर्घटनाएं कम हों,
बीमारियां कम हों,
बीवियों की पिटाई कम
हो. उन्हें टैक्स खोने
और शराबबंदी से लगने
वाले पलीते का डर है.
बिहार के अखबारों के
पन्ने शराबबंदी के होने
वाले नुकसानों से भरे होते
हैं, उन के फायदे की बात
नहीं होती, क्योंकि शराब
बनाने वालों और बेचने
वालों के हाथ लंबे हैं और
वे हरेक को खरीद लेते हैं.
आजकल शराब निर्माता
औरतों को शराब पीना
सिखा रहे हैं और लगभग
हर फिल्म में शराब के
जाम टकराते दिखते हैं
और इन में औरतें भी
बराबर होती हैं. पहले
सिर्फ वैंप पीती थीं, अब
हीरोइनें और उन की मां
का रोल कर रही कलाकार
भी. ऐसे में दिल्ली जैसे कांड तो होते रहेंगे ही.
Tags दबंग कलम
Check Also
इस गांव की सभी महिलाएं आपस में कर लेती शादी !
नई दिल्ली;“हमें कोई छू नहीं सकता”यहां सारा पॉवर हमारे पास ही है यानि महिलाओ के …