जबलपुर: “श्रमवीर पत्रकार कल्याण संघ- WFWJ ” द्वारा 3 फरवरी को विशाल भंडारा का आयोजन रहा जिसका शुभारंभ माँ नर्मदा जी का पूजन प्रदेश अध्यक्ष-पं. मनु मिश्रा जी ने दीप प्रजुलन के साथ प्रारंभ किया।इसके बाद कन्या भोजन तथा प्रशाद वितरण के साथ संपन्न हुआ ।जिसमें सांसद प्रतिनिधि -पंकज दुबे जी,प्रदेश अध्यक्ष-पं. मनु मिश्रा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष-सुरेश शिंदे राही’संपादक-दैनिक मराठा सन्देश, प्रदेश सचिव-पं. शैलेष दुबे(डायरेक्टर-स्टार भास्कर नेशनल न्यूज़ पोर्टल),प्रदेश प्रवक्ता-रविकान्त सिद्धे,जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष-विष्णु दयाल पटेल,संभागीय उपाध्यक्ष-राजेन्द्र मिश्रा,मंडला जिला अध्यक्ष-पं. राजेश तिवारी,राम मूर्ति शर्मा, अंकित गौतम,सत्यम पाण्डेय,राजा बर्मन एवम् समस्त पत्रकार संघ सदस्य उपस्थित रहे।
[सिटी रिपोर्टर-दीपक दुबे]
[नोट:-यदि आपके पास भी है कोई खबर तो आप हमें भेजिए। ईमेल-starbhaskarnews@gmail.com या हमें व्हाट्सअप कीजिये-8817657333]
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह starbhaskarnews@gmail.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके।