Breaking News

विश्व महिला दिवस पर इंदौर में हुई महिला की हत्या

इंदौर 8 मार्च . विश्व महिला दिवस पर
इंदौर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला
समाने आया है . हत्या कर बदमाश घर में रखे सवा
लाख रूपये नगद और लगभग डेढ़ लाख रूपये के
जेवरात ले गए .पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की
जाँच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार घटना हीरानगर थाना क्षेत्र के
सुखलिया की है। यहाँ रहने वाली 75 वर्षीय शांति
बाई अपने घर में मृत अवस्था में पड़ी मिली।घटना की
जानकारी सुबह उस समय लगी जब शांति बाई का
बेटा दीपक उनसे मिलने के लिए घर पहुंचा। सूचना पर
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए
एमवाय अस्पताल भेजा है।पुलिस के मुताबिक शांति
बाई के तीन बेटे है, उनमे से 2 अलग रहते है जबकि
शांति बाई अपने छोटे बेटे राजकुमार के साथ किराये
के मकान में रहती थी। पुलिस मामले की जाँच में जुटी
है।

About WFWJ

Check Also

14 नवम्बर ‘विश्व मधुमेह दिवस’ का उत्सव ।

स्टार भास्कर डेस्क/जबलपुर@ विश्व मधुमेह दिवस हर साल 14 नवंबर को बीमारी के बारे में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *